चयनित मरीजों के आज शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल में होंगे आप्रेशन | Free Eye Checkup Camp
सरसा। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में 27वां ‘याद-ए-मुर्शिद परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप’ (Free Eye Checkup Camp) बुधवार को शाह सतनाम जी धाम में शुरू हुआ। शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवल्पमेंट फाउंडेशन की ओर से आयोजित किए जा रहे इस फ्री नेत्र जांच शिविर की शुरूआत पूज्य माता नसीब कौर जी इन्सां (पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के माता जी), शाही परिवार के सदस्यों व डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमेंट कमेटी ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का पवित्र नारा लगाकर व विनती के शब्द के साथ की।
इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति के सदस्य, देशभर से आए वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक, मेडीकल, पेरामेडीकल स्टाफ व शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। सभी मरीजों का आंखों की सभी बीमारियों का चैकअप स्पेशलिस्ट एवं सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क किया जा रहा है तथा उन्हें दवाइयां भी मुफ़्त में प्रदान की जा रही हैं। डेरा सच्चा सौदा में अब तक आयोजित 26 नि:शुल्क नेत्र कैंपों में अब तक हजारों अंधेरी जिंदगियां रोशन हुई हैं। वर्ष 2010 में लगे इसी विशाल आई कैंप में एक दिन में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा ओपीडी करने का गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है।
ये चिकित्सक दे रहे हैं सेवाएं…
तीन दिवसीय शिविर में मरीजों के जांच में आदेश मैडिकल कॉलेज (भटिंडा) से डॉ. शालू शर्मा, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज (मेरठ) से डॉ. गितिका, शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल से डॉ. मोनिका इन्सां, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. पुनित महेश्वरी, डॉ. वेदिका इन्सां के अलावा डॉ. रामकुमार , डॉ. विनोद, डॉ. गगन कुमार, डॉ. शिवम, डॉ. गुरविंद्र, डॉ. निकिता, डॉ. नरेंद्र कांसल, डॉ. हर्ष, डॉ. सिप्रा, डॉ. सुशीला आजाद, डॉ. कुलभूषण, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. विजेता, डॉ. कानिका, डॉ. हरपुनित सहित शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल का पेरामेडिकल स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।