खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। दिल्ली मार्ग पर स्थित लाला जय नारायण धर्मशाला में निःशुल्क आँखों की जाँच व आपेशन कैम्प (Free Eye Checkup Camp) का आयोजन किया गया जिसमें 158 मरीजों की आंखों की जांच की गई व 33 मरीज के ऑपरेशन की सलाह दी गई। ठाकुर जी की रसोई एवं युवा शक्ति क्लब व महाराजा अग्रसेन समाज कल्याण समिति सोनीपत के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन कैम्प का आयोजन खरखौदा की लाला जय नारायण धर्मशाला में आयोजित किया गया। Kharkhoda News
संयोजक नीरज गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि कैंप में लगभग 158 मरीजों की फ्री आंखों की जांच की गई। जिसमें अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा 33 मरीजों को दिल्ली इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल में मुफ्त ऑपरेशन करवाने का सुझाव दिया। कैंप में मोतियाबिंद की जांच, आंखों की सामान्य बीमारियों की जांच व मुफ्त दवाई आयोजन समिति के द्वारा मुफ्त में दी गई ।नीरज गुप्ता ने बताया कि हर महीने के पहले वीरवार को शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से सहायता की जाती है। इस बार जन्माष्टमी के त्यौहार के कारण सभी जगह छुट्टी थी और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी महोत्सव जयनारायण धर्मशाला में मनाया जाना है। Kharkhoda News
इसकी बहुत सी तैयारी बाकी थी परंतु फिर भी सभी सेवकों के सहयोग से आज का कैंप बहुत अच्छी तरह से संपन्न हुआ। इसके अलावा आंखों की रोशनी को बनाए रखने, आंखों को किसी भी चोट से बचाने और आंखों की सुरक्षा को लेकर जानकारी व सलाह मरीजों को दी गई। Kharkhoda News
मोतियाबिंद के मरीजों को गुरुग्राम इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल तक लाने ले जाने रहने खाने की सुविधा समिति के द्वारा निशुल्क दी जाती है। इस अवसर पर राजू कोच द्वारा मुफ्त न्यूरो थैरेपी कैम्प लगाया गया। इस मौके पर टीका राम मित्तल, धर्मपाल गर्ग, हरीप्रकाश गर्ग, पवन सिगंला, अमित सिगंला, पंकज गुप्ता, नीरज गुप्ता, पुष्पेश गर्ग, मोनू सैनी हंसराज, अनुराग, श्री भगवान पांचाल, पीयुष गुप्ता, लक्ष्य गुप्ता, राजीव जुनेजा, प्रदीप सिंगला, योगेन्द्र सिंहमार, अमीचन्द फौजी, दीपू हलवाई, सज्जन सैनी, संजय गर्ग, मनीष गर्ग, एडवोकेट शिवम अग्रवाल व ठाकुर जी की रसोई की समस्त टीम के सभी सदस्य मौजूद रहें। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– India VS Bharat Row: कैसे हुआ भारत से ‘इंडिया’ ? आज यह कहानी जानेंगे हम