27 वां याद-ए-मुर्शिद फ्री आई कैंप: आॅपरेशन के दूसरे तक 54 अंधेरी जिंदगियों में आया उजाला

Free Eye Camp: 54 people gets new vision

– अस्पताल के मेडीकल वार्ड में पहुंचकर पूज्य माता नसीब कौर जी इन्सां ने जाना मरीजों का कुशलक्षेम

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में 27वां ‘याद-ए-मुर्शिद परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंपझ् में अब तक 54 आॅपरेशन हो चुके हैं। जबकि 4650 लोगों की जांच हो चुकी है।

शुक्रवार को पूज्य माता नसीब कौर जी इन्सां (पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पूजनीय माता जी) ने अस्पताल में पहुंच कर मरीजों का कुशलक्षेम जाना और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस मौके पर उनके साथ शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के ज्वाइंट सीएमओ डॉ. गौरव अग्रवाल सहित डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य व चिकित्सक मौजूद रहे। खास बात यह है कि लोगों में कैंप प्रति विशेष जागरूकता देखने को मिल रही है। आस-पास ही नहीं, दूर-दराज के प्रदेशों से भी लोग स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए कैंप में पहुंच रहे हैं। कैंप में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शनिवार तक जारी रहेगी।

–कैंप के तीसरे दिन तक 4650 की हुई जांच

मिली जानकारी अनुसार कैंप के तीसरे दिन शुक्रवार को भी शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में कैंप के चयनित मरीजों के आंखों के आप्रेशन जारी रहे। अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आप्रेशन थियेटर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दूसरे दिन तक 54 मरीजों के आप्रेशन किए गए। वहीं कैंप के तीसरे दिन तक 4650 मरीजों की जांच हो चुकी थी और अभी भी जांच लगातार जारी है। शुक्रवार को पूज्य माता नसीब कौर जी इन्सां ने अस्पताल में पहुंचकर वार्ड वाइज मरीजों के पास जाकर उनका हाल-चाल जाना। पूज्य माता जी ने इस दौरान चिकित्सकों व पैरामैडिकल स्टाफ को भी आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उनकी सेवाओं की भरपूर प्रशंसा की। शिविर में जहां मरीजों की लगातार जांच जारी है, वहीं कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अभी भी लाइनें लगी हुई हैं।

– सेवादारों की सेवा का हर कोई कायल

शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवल्पमेंट फ ाउंडेशन की ओर से आयोजित इस शिविर में मरीजों के हर सुविधा उपलब्ध करवाई गई। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मरीजों की सेवा में जी-जान से जुटे हैं। वहीं पैरामैडिकल स्टाफ भी बखुबी सेवाएं मुहैया करवा रहा है। मरीजों के साथ आए परिजन ऐसी सेवाभावना को देखकर वाहवाही करते नहीं थक रहे। महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं। शिविर में नेत्र संबंधी सभी बीमारियों का चैकअप स्पेशलिस्ट एवं सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क किया जा रहा है व उन्हें दवाइयां भी नि:शुल्क प्रदान की जा रही हैं।

़़ृ- शिविर में पहुंचे हैं नेत्र रोग विशेषज्ञ

तीन दिवसीय शिविर में चिकित्सा सेवा देने के लिए हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व दिल्ली से विशेष चिकित्सक शिरकत कर रहे हैं। शुक्रवार को डॉ. मोनिका गर्ग, डॉ. राम कुमार, डॉ. गीतिका, डॉ. कोनिका, डॉ. विनोद, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. पुनीत माहेश्वरी, डॉ. सुशीला आजाद, डॉ. शिप्रा, डॉ. नरेंदर कंसल, डॉ. हर्ष, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. कुलभूषण, डॉ. इकबाल सिंह, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. विजेता, डॉ. हरपुनीत सहित शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल का पेरामेडिकल स्टाफ अपनी सेवाएं दी।

– कैंप से अब तक हजारों अंधेरी जिंदगियां हुई रोशन

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज को समर्पित ‘याद-ए-मुर्शिद परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंपझ् की शुरूआत 1992 में की गई। अब तक डेरा सच्चा सौदा में अब तक आयोजित 26 नि:शुल्क नेत्र कैंपों में अब तक हजारों अंधेरी जिंदगियां रोशन हुई हैं। इन नि:शुल्क कैंपों में अब तक लाखों अंधेरी जिंदगियां रोशन हुई हैं। वर्ष 2010 में लगे इसी विशाल आई कैंप में एक दिन में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा ओपीडी करने का गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। फ्री नेत्र जांच शिविर संबंधी किसी भी जानकारी के लिए 01666260222, 223 पर संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।