गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्रीगुरूसरमोड़िया में नि:शुल्क कान रोग जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया जाएगा। अस्पताल से गुरसेवक सिंह बराड़ ने बताया कि शिविर में कानों से संबंधित विभिन्न रोगों की जांच, स्पीच थैरेपी परामर्श, हियरिंग व टेस्टिंग, कॉक्लीयर इम्लाट (मशीन) परामर्श आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क दिया जाएगा। मरीजों के सुनने की क्षमता (आडियोमीटरी) की जांच भी नि:शुल्क की जाएगी। मरीजों द्वारा सुनने की मशीन जैसे कान के पीछे लगने वाली बीटीई मशीन, कान के अन्दर लगकर न दिखने वाली सीआईसी मशीनें आदि खरीदने पर मरीजों को विशेष छूट भी दी जाएगी। इस दौरान आर्थिक तौर पर अतिजरूरतमंद मरीजों को मशीनें नि:शुल्क भी दी जाएगी। यह शिविर रविवार को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक का होगा। रविवार को ही अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अवतार कलेर हृदय से सम्बन्धित सभी रोगों की जांच कर उचित परामर्श देगें। उनकी सेवाएं रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।