बच्चों को बूट, जुराब व कॉपी-पेन का नि:शुल्क वितरण

Hanumangarh News
बच्चों को बूट, जुराब व कॉपी-पेन का नि:शुल्क वितरण

हनुमानगढ़। एक प्रयास जन सेवा समिति संगरिया के सदस्यों ने शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धोबी मोहल्ला, संगरिया के सभी बच्चों को बूट, जुराब व कॉपी-पेन का नि:शुल्क वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जसवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि चन्द्रपाल भोबिया थे। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सुखपाल सिंह ने की। समिति अध्यक्ष ने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में अपने अभिभावकों का नाम रोशन करने के लिए अधिकाधिक मेहनत करने व नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर समिति सदस्य लखविन्द्र सिंह, महिपाल पूनिया, विजय गर्ग, पंचायत समिति के पूर्व सदस्य रविप्रकाश आदि मौजूद रहे। स्कूल स्टाफ विमला गोदारा व मनोज कुमारी ने समिति सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। Hanumangarh News

विधायक ने रखी गौशाला निर्माण की नींव