सीएम नायब सैनी ने किडनी रोग से ग्रसित रोगियों को फ्री डायलिसिस सुविधा देने की करी थी घोषणा
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Free Dialysis Facility: किडनी रोग से ग्रसित रोगियों को डायलिसिस सुविधा की आवश्यकता होती है। यह सुविधा अब से पहले तक कुछ वर्ग/कैटेगरी के लिए ही मुफ्त प्रदान की जा रही थी। अब हरियाणा सरकार ने सभी वर्ग से सम्बन्धित किडनी रोग से पीडित रोगियों को निःशुल्क डायलिसिस सुविधा प्रदान करके किडनी रोगियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाकर सराहनीय सेवा कार्य किया है। इस निःशुल्क सुविधा के तहत अब हरियाणा में सभी वर्ग के किडनी रोगी डायलिसिस सुविधा का लाभ प्राप्त करके अपने स्वास्थ्य सुधार में राहत ले सकेंगे। Kaithal
जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ रेनू चावला ने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल, कैथल में द्वितीय तल पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप नीति के तहत डायलिसिस सेन्टर चलाया जा रहा है। उक्त डायलिसिस सेन्टर में इस समय 10 डायलिसिस यूनिट कार्य कर रही हैं। जिनमें प्रति माह लगभग 60-70 किडनी रोगियों के लगभग 640 सैसन चल रहे हैं। अब निःशुल्क डायलिसिस सुविधा के तहत सुविधा लेने वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि होने के विचार को ध्यान में रखते हुए रोगियों के बैड्स व मशीनों की संख्या बढ़ाने के लिए विचाराधीन है। Kaithal
अब जिला नागरिक अस्पताल, कैथल के उक्त डायलिसिस सेन्टर में हरियाणा के सभी वर्ग से जुडे किडनी रोग से पीड़ित रोगियों को निःशुल्क डायलिसिस सुविधा प्रदान की जायेगी। सिविल सर्जन डॉ रेनू चावला व संबंधित डॉक्टर्स ने डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर पीएमओ सचिन माण्डले, डॉ आदित्य गोयल आदि मौजूद रहे। Kaithal
हरियाणा सरकार की घोषणा के साथ ही कैथल के जिला नागरिक अस्पताल में भी अब किडनी रोगियों के लिए मुफ्त में डायलिसिस की सुविधा शुरू हो गई है। आने वाले समय में अस्पताल में बेड्स व मशीनों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा। इस समय10 यूनिट अस्पताल में काम कर रही है।
-डॉ. रेणु चावला, सीएमओ, कैथल
यह भी पढ़ें:– नहर से 24 घंटों बाद बैंक मैनेजर का शव और कार भी बरामद