Free CSC service in Kanganpur : कंगनपुर पहुँची नि:शुल्क सीएससी सेवा की गाड़ी

Sirsa News
Free CSC service in Kanganpur : कंगनपुर पहुँची नि:शुल्क सीएससी सेवा की गाड़ी

नि:शुल्क सीएससी सेवा से लाभान्वित हो रहे आमजन: मेहता | Sirsa News

Free CSC service in Kanganpur : सरसा (सच कहूँ न्यूज)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता द्वारा शुरू की गई नि:शुल्क सीएससी सेवा से सरसा विधानसभा क्षेत्र के लोग काफी लाभान्वित हो रहे हैं। सेवा को शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं। इन तीन दिनों में पहले दिन गांव चाडीवाल, दूसरे दिन बाजेकां व आज तीसरे दिन कंगनपुर में स्वचालित सीएससी गाड़ी पहुंची। गाड़ी में सवार कर्मियों ने गांव में ही एक स्थान पर बैठक क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया। Sirsa News

किसी ने आधार कार्ड में नाम अथवा पता ठीक करवाया, तो किसी ने फैमिली आईडी, वोटर कार्ड आदि की गलतियों को दुरूस्त करवाया। इस नि:शुल्क सेवा का घर के नजदीक लाभ मिलने से लोग काफी प्रसन्नचित नजर आए। ग्रामीणों ने इसके लिए वीरभान मेहता व उनकी टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेहता ने उनकी परेशानियों को जमीनी स्तर पर अनुभव किया है और उसके निदान के लिए यह सराहनीय कदम उठाया है। मेहता ने कहा कि उन्होंने निशुल्क सीएससी सेवा शुरू करके किसी पर कोई अहसान नहीं किया है, बल्कि अपना फर्ज अदा किया है। मेहता ने बताया कि 27, 28 जुलाई एवं 3, 4 अगस्त को नए वोट बनाए जाएंगे। मेहता ने कहा कि जिस किसी के अभी तक वोट नहीं बने वो अपने वोट अवश्य बनवाएं। Sirsa News

Sirsa Weather Update : सरसा में फिर फिरेंगे लोग बारिश से बचते? इस दिन होगी भारी बारिश!