15 मई तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन | Jaipur News
- किसी भी राज्य का स्टूडेंट आवेदन के लिए पात्र
जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। Jaipur News: उन छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है, जो उच्च प्रशासनिक सेवाओं यथा-आईएएस, आईपीएस, आरएएस बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उन्हें अब जयपुर की एक संस्था यूपीएससी और आरपीएससी फ्री कोचिंग देगी। इसके लिए छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। इससे पहले उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण होगा, जिसका कोई शुल्क नहीं है। Jaipur News
देश की सबसे बड़ी निःशुल्क कोचिंग, निःशुल्क पुस्तक योजना एक पहल इंडिया ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई है। निःशुल्क कोचिंग, निःशुल्क पुस्तक योजना के तहत, आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राओं को, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है, मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को पुस्तकालय और कोचिंग पूरी तरह से निशुल्क दी जाएगी। फ्री कोचिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
चयन के पश्चात 15 मई-2025 से कोचिंग प्रारंभ होगी। एक पहल इंडिया के डायरेक्टर देव अमित सिंह ने बताया कि निःशुल्क कोचिंग में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नियमानुसार एक सामान्य वर्ग के स्टूडेंट को CSE की तैयारी करने के लिए उसके 8वीं, 10वीं व 12वीं में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। स्नातक में 50 प्रतितश अंक होने चाहिए। इसके साथ ही 8वीं, 10वीं, 12वीं व स्नातक में औसत 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आरक्षित वर्ग के साथ महिला अभ्यर्थियों को 5% अंक की छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया | Jaipur News
योजना के तहत वर्ष 2025-26 में 3000 सीटों के लिए चयन किया जाएगा। इसमें 60% सीटें छात्राओं और 40% सीट छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी। इसमें से 75% सीट ग्रामीण और 25% सीट शहरी छात्रों के लिए आरक्षित होंगी। आरक्षित कैटिगरी वाइज भी सीटों का वर्गीकरण होगा।
कैसे करें आवेदन
निशुल्क कोचिंग योजना के लिए एक पहल इंडिया के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल @ekpahalindia को ज्वाइन करके दिए गए गूगलफॉर्म को भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार और सामाजिक एवं राष्ट्रीय कार्यों में अभिरुचि क्षमता की लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन होगा। चयन हेतु साक्षात्कार और लिखित परीक्षा में कुल सीटों का 5 गुना छात्र एवं छात्राओं को सम्मिलित किया जाएगा।
ये रहेगी कोर्स अवधि
निःशुल्क कोचिंग के लिए प्रत्येक कोर्स की अवधि अलग-अलग रखी गई है। इसमें सीएसई परीक्षा के तीनों चरणों- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार स्तर की तैयारी निशुल्क करवाई जाएगी। सीएसई प्रतियोगियों के कोर्स की अवधि 24 माह रहेगी। Jaipur News
कौन करवाएगा विषय अध्यापन
सिविल सर्विसेज परीक्षा की विगत 15 सालों से दिल्ली और भारत के महानगरों में तैयारी करवा रहे विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाओं को तैयारी करवाई जाएगी जिनमें सभी मेंटर्स देश के महानगरों में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में वर्तमान में मेंटर्स और गाइडेंस का कार्य कर रहे हैं।
सीनियर और अनुभवी IAS/RAS का मिलेगा मार्गदर्शन
एक पहल इंडिया में अध्ययनरत सभी छात्र एवं छात्राओं को सीनियर आई ए एस आई पी एस और आर ए एस ऑफिसर्स के सानिध्य में और उनके मार्गदर्शन में तैयारी करने का सुअवसर जरूरतमंद प्रतिभाओं को मिलेगा।
वर्ष 2024-25 में कैसा रहा परिणाम | Jaipur News
सिविल सर्विसेज परीक्षा में यूपीएससी में कुल चार छात्रों ने मुख्य परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से एक छात्र ने यूपीएससी साक्षात्कार परीक्षा-2024 में भाग लिया है। राजस्थान की सिविल सर्विसेज परीक्षा आरएएस साक्षात्कार परीक्षा में कुल चार विद्यार्थी भाग लेंगे। आरएएस प्रमुख परीक्षा-2024 में कुल 33 स्टूडेंट्स ने प्रारंभिक परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। इसके अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में करीब तीन हजार स्टूडेंट्स सफलता प्राप्त कर विभिन्न सरकारी महकमों में सेवारत हैं।
एक पहल इंडिया के बारे में
वर्ष-2018 में एक पहल इंडिया ट्रस्ट का गठन देव अमित सिंह व नीरज कुमारी ने किया। यहां चयनित समस्त स्टूडेंट्स को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग दी जाती है। वर्तमान में करीब 3000 स्टूडेंट्स राजस्थान सहित कई प्रदेशों के अध्ययनरत हैं। संस्थान में देश की प्रसिद्ध कोचिंग इंस्टीटयूट्स की फैकल्टी, करीब 20 से अधिक आईएएस/आरएएस स्टूडेंट्स मेंटर्स और गाइडेंस दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– Yamunanagar: 31 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार