गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्रीगुरूसरमोड़िया में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन रविवार को अस्पताल की 27 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया। जिसमें विभिन्न रोगों के कुल 1777 मरीजों की सुपर स्पैशलिस्ट विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क जांच की गयी। शिविर का शुभारंभ पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाते हुए विनती का शब्द बोलकर किया गया। ग्राम पंचायत श्रीगुरूसरमोड़िया के सरपंच गुरखेत सिंह व गांव के मौजिज गणमान्यों व डाक्टरों द्वारा पहली पर्ची काटकर शिविर की शुरुआत की गई।
सुपर स्पेशलिस्ट विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं
शिविर में न्यूरो सर्जन डॉ. ललित भाटीया ने 88 मरीजों, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. लवनीश गोयल ने 17 मरीजों, पेट व लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. जुबिन शर्मा ने 100 मरीजों, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. सविता राठी ने 100 मरीजों, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सरल आहुजा ने 173 मरीजों, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र गल्हौत्रा, डॉ. संदीप कम्बोज, डॉ. कनिका ने 87 मरीजों, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. गीतिका गुलाटी, डॉ. मोनिका ने 490 मरीजों, जनरल सर्जन डॉ. एमपीसिंह ने 105, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कसोटिया ने 69 मरीजों, फिजीशियन डॉ. गौरव, डॉ. आशीष, डॉ. डीवीसिंह ने 264 मरीजों, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ओमसिंह मील, डॉ. सर्वजीत कौर ने 269 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। वही मरीजों की ओर से किसी भी तरह की जांच करवाने व आॅपरेशन करवाने पर मरीज को विशेष छूट भी दी गयी। इस फ्री चिकित्सा जांच शिविर के दौरान हड्डियों की कमजोरी की, शुगर के कारण नसों की कमजोरी व कान से सुनने की जांच भी निशुल्क की गई। वहीं नौ मरीजों को सुनने की मशीन खरीदने पर विशेष छूट भी दी गई। इस जांच शिविर में श्रीगुरूसरमोड़िया व सिरसा सहित अन्य नर्सिंग स्टाफ ने भी अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। इधर शिविर को लेकर आमजन में भारी उत्साह रहा जिसके चलते सुबह से ही पर्ची कटवाने के लिए मरीजों की लाइनें लग गयी। इस कैम्प में डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी विभिन्न समिति के सेवादारों व ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग सेवादारों ने सहयोग दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।