Raksha Bandhan 2024 : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हर साल की भांति इस बार भी महिलाएं एवं बालिकाएं 19 अगस्त की रात 12 बजे से 24 घंटे के लिए राजस्थान की सीमा में रोडवेज बसों पर नि:शुल्क यात्रा (Free Travel) कर सकेंगी। इस संबंध में रोडवेज मुख्यालय की ओर से सभी आगार के मुख्य प्रबंधकों को आदेश जारी किए गए हैं। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ आगार के मुख्य प्रबंधक अंकित शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर मुख्यालय के आदेशानुसार 19 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 24 घंटे के लिए महिलाएं एवं बालिकाएं रोडवेज बसों में राजस्थान की सीमा में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। Rajasthan News
रोडवेज बसों में 24 घंटे के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा | Rajasthan News
वर्तमान में संचालित हो रही बसों में ही महिलाओं एवं बालिकाओं को यात्रा करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से महिला दिवस व रक्षाबंधन पर 24 घंटे के लिए महिलाओं को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा करवाई जाती है। वाहनों को चैक करने के लिए अलग-अलग जगहों पर चैकपोस्ट लगाई जाएगी ताकि गाडिय़ां पूरी तरह से बुक होकर निकल सकें। अधिक भीड़ होने पर हनुमानगढ़ आगार की ओर से अतिरिक्त वाहन लगाने की व्यवस्था करने की कोशिश की जाएगी। अगर कोई इस अवधि में महिलाओं एवं बालिकाओं से किराया वसूलता है तो शिकायत मिलने पर संबंधित परिचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Rajasthan News
Raksha Bandhan 2024 : सीएम मान का राखी पर प्रदेशवासियों को खास तोहफा