Organ Transplant: पैरों से दिव्यांग-जन अब चल-फिर सकेंगे!

Sri Ganganagar News
Organ Transplant: पैरों से दिव्यांग-जन अब चल-फिर सकेंगे!

नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर पहले दिन 250 से अधिक रजिस्ट्रेशन

Organ Transplant: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। सूरतगढ़ में मारवाड़ी युवा मंच शाखा के तत्वावधान में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण प्रकल्प के तहत आज पांचवां कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का शुभारम्भ अग्रसेन भवन में किया गया। प्रकल्प प्रमुख महेन्द्र चौधरी के अनुसार शिविर के पहले दिन में ही 250 से अधिक दिव्यांगजन के रजिस्ट्रेशन किये गये। उनके पैरो के नाप लिये गये है। Sri Ganganagar News

परसों 31 अगस्त से सभी कृत्रिम पैर यही तैयार किये जायेंगे और 1 सितम्बर को शिविर का समापन सामारोह होगा, जिसमें सभी दिव्यांगजन के कृत्रिम पैर प्रत्यारोपित किये जायेंगे। शिविर में राजस्थान से ही नहीं अपितू पंजाब, हरियाणा राज्यों के व दूर दूर से दिव्यांगजन लाभ लेने पहुंच रहे हैं। शिविर में दिव्यांगजन के रहने, खाने-पीने की व्यवस्था भी मंच शाखा द्वारा की गयी है। शहर के अनेक दानदाता व समाजसेवी इसमें सहयोग कर रहे हैं। Sri Ganganagar News

Rajasthan Weather Update: भारी बारिश से खेतों में पानी भरा, शहर और ग्रामीण सड़कें बंद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here