National Defense Academy: प्रतिभाओं को मुफ्त हवाई यात्रा और 1.20 लाख पुरस्कार, आवेदन 8 अगस्त तक

Sri Ganganagar News
घर के नजदीक पोस्टिंग के लिए इस दिन होगी "गुरुजी की परीक्षा"

भारतीय सेनाओं में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defense Academy) खड़गवासला द्वारा अखिल भारतीय विज क्विज-2023 (All India Wij Quiz-2023) का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए विभिन्न स्कूलों की टीमों के बीच प्रतियोगिता करवाई जाएगी। एनडीए द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी सभी संस्था प्रधानों को इस प्रतियोगिता के लिए अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने के निर्देश प्रदान जारी किए हैं। National Defense Academy

गौरतलब है कि प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड के दौरान अंतिम रूप से चयनित विजेता टीम को 1 लाख 20 हजार रुपए का इनाम प्रदान किया जाएगा। इस क्विज में भागीदारी के लिए विद्यालय स्तर पर पंजीकरण करवाना जरूरी है। विद्यार्थी स्वयं के स्तर पर आवेदन नहीं कर सकेंगे। बता दें कि इस क्विज के माध्यम से विद्यार्थी न केवल नेशनल डिफेंस अकेडमी के बारे में जानकारी हासिल करेंगे, बल्कि बारहवीं के बाद वो इसे करियर के तौर पर चुनने के लिए प्रेरित भी होंगे।

एक स्कूल से अधिकतम 3 टीमें | National Defense Academy

यह प्रश्नोत्तरी भारत के किसी भी स्कूल में नौवीं से बारहवीं कक्षा में नामांकित सभी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है। जिसमें प्रत्येक टीम में एक ही स्कूल के दो टीम सदस्य शामिल होंगे। अंतर कक्षा टीमों की अनुमति दी है। एक ही टीम में कक्षा 9 से एक छात्र और कक्षा 12 से एक छात्र एक साथ शामिल हो सकते हैं। प्रश्नोत्तरी के लिए पंजीकरण स्कूल के कर्मचारियों द्वारा ही किया जाना चाहिए। एक स्कूल अधिकतम 3 टीमों का पंजीकरण करा सकता है। जिसमें छात्र अपना पंजीकरण नहीं करवा सकेंगे।

6 टीमों का रहना-खाना फ्री | National Defense Academy

अंतिम रूप से फाइनल में पहुंची छह टीमों के लिए महाराष्ट्र के पुणे तक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित यात्रा की प्रतिपूर्ति की जाएगी साथ ही पुणे रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे से आने-जाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।इसके अलावा पुणे में ही अधिकतम दो दिनों की अवधि के लिए निवास और भोजन की नि:शुल्क सुविधा मिलेगी।

3 राउंड से होगा चयन

प्रथम चरण – 12 अगस्त
द्वितीय चरण -19-20 अगस्त
तृतीय चरण – 26 अगस्त
चतुर्थ चरण – 28 अक्टूबर

एक्सपर्ट व्यू

“विज प्रश्नोत्तरी के लिए wizquiz.consultnexus.in पर ऑनलाइन आवेदन करना है। इसमें सामान्य ज्ञान, सशस्त्र बल,सामयिक विषय, खेल, विज्ञान और मनोरंजन जैसे विषयों से सवाल पूछे जायेंगे। प्रत्येक टीम को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 40 प्रश्नों का जवाब देने के लिए अधिकतम 20 मिनट का समय मिलेगा। इस क्विज के लिए पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा।”
                                     भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक,विद्यार्थी परामर्श केंद्र,श्री गंगानगर

यह भी पढ़ें:– Chandrayaan-3: आज महबूब को चाँद कहना गलत होगा! जानें कैसे?