बेटे को फौज में सिपाही भर्ती कराने का झांसा दे बदमाशों ने ठगे 4 लाख रुपए, महिला पर केस दर्ज

Sirsa News
Fraud: विदेश भेजने के नाम पर 28 लाख की ठगी

भिवानी/चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। Charkhi Dadri News: राजस्थान के झुंझनू जिले के सूरजगढ़ तहसील के गांव उरीका निवासी एक व्यक्ति से बेटे को असम राईफल्स में सिपाही की नौकरी लगाने के नाम पर उसी गांव के एक व्यक्ति ने अपनी परिचित महिला की मदद से 4 लाख रुपए ऐंठ लिए। आरोपियों ने शिकायतकर्ता को फौज में सिपाही लगवाने का झांसा देकर 8 लाख रुपए में सौदा तय किया था। परीक्षा पास न होने पर जब युवक के पिता ने अपने 4 लाख रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारपे की धमकी देनी शुरू कर दी। पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायत दी जिसके आधार पर शहर थाना पुलिस ने उरीका निवासी राजसिंह और शहर की प्रेमनगर कालोनी निवासी महिला सुमन पर केस दर्ज कर लिया है। Bhiwani News

पुलिस को दी शिकायत में गांव उरीका गांव निवासी सुमित पुत्र प्रीतम सिंह ने बताया कि उसने कांस्टेबल जीडी, एसएसएफ एवं राइफलमैन जीडी भर्ती के लिए फार्म भरा था। परीक्षा के लिए उसका केंद्र उत्तर-प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्टर 62 में आया था। सुमित ने बताया कि प्रवेश प्रमाण पत्र आने के बाद उसके गांव का भैंस व्यापारी राजसिंह उनके घर आया। राजसिंह ने प्रीतम सिंह से कहा कि वह 8 लाख रुपए में सुमित को नौकरी लगवा सकता है। इसके बाद राजसिंह ने 2 मार्च को उन्हें शहर की प्रेमनगर कालोनी निवासी सुमन से मिलवाने ले आया। राजसिंह ने उन्हें बताया कि आगे की प्रक्रिया की जानकारी सुमन ही उन्हें देगी। इसके बाद उसका पिता, गांव निवासी राकेश व धर्मपाल सुमन से मिलने दादरी पहुंचे। वहां सुमन ने उनका काम करवाने का आश्वासन दिया और प्रीतम सिंह से अन्य लोगों की मौजूदगी में चार लाख रुपयेए ले लिए। वहीं बाकी 4 लाख रुपए नौकरी लगने के बाद घर आकर देने की बात कही।

शिकायतकर्ता सुमित का कहना है कि परीक्षा में वह पास नहीं हुआ और जब उन्होंने रुपए वापस मांगे तो राजसिंह और सुमन ने उन्हें धमकी दी। अब परेशान होकर वे एसपी कार्यालय पहुंचे और लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत के आधार पर शहर थाना पुलिस ने राजसिंह और सुमन के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बारे में शहर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि एसपी कार्यालय में एक शिकायत आई थी। उसके आधार पर राजस्थान के गांव उरीका निवासी राजसिंह और दादरी की प्रेमनगर निवासी महिला सुमन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

यूपीआई कोड भेज खाते से उड़ाए 70 हजार रुपए | Bhiwani News

कस्बा बाढड़ा निवासी एक युवक हाफिज खान से एक अज्ञात कॉलर ने उसके पास कॉल करते हुए खुद को फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर से बोलने की बात कह उसके मोबाइल में यूपीआई कोड डलवाकर उसके खाते से 69 हजार 801 रुपए उड़ाकर अपने यूपीआई कार्ड में ट्रांसफर कर लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है। इस बारे में कस्बा बाढड़ा निवासी आर्मी में नौकरी करने वाले हाफिज खान ने बताया कि 16 मई को उसने आॅनलाइन फ्लिपकार्ट कंपनी से एक मोबाइल बुक किया था।

उसके बाद एक अज्ञात कॉलर ने उसके पास कॉल करते हुए कहा कि वह उक्त कंपनी के कस्टमर केयर से बोल रहा है। फोन करने वाले ने उसे कहा कि आपको मोबाइल लेने के लिए 5 रुपए पे करने होंगे। इसके बाद उसने एसबीआई बैंक का एक यूपीआई और उसका एक कोड दिया। इसके बाद जब उसने अपने मोबाइल में जैसे ही वह कोड डाला तो उसके खाते से 69 हजार 801 रुपए निकल गए। इसके बाद उक्त कॉलर ने अपना फोन काटते हुए उसे स्विच आॅफ कर दिया। इस बात को ध्यान में रखते हुए उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– सुप्रीम कोर्ट के स्पेशल जज ने किया अरविंद केजरीवाल की जमानत पर ये आदेश पारित!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here