अमेरिका भेजने के नाम पर 39 लाख रुपये की धोखधड़ी, आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

Kaithal News
Kaithal News: विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोपी सीआईए-1 पुलिस गिरफ्त में

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर 39 लाख रूपये ठगी करने के मामले आरोपी करनाल के गांव फूसगढ़ निवासी सुरेंद्र हाल निवासी जालंधर पंजाब को काबू कर लिया गया। मामले में एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी सुरेंद्र वीरवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। Kaithal News

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव कौल निवासी संत लाल की शिकायत अनुसार उसका बेटा कर्ण अमेरिका जाना चाहता था। इसके लिए उसने अपनी बहन के लड़के जिला करनाल के गांव फूसगढ निवासी सुरेंद्र मेहला, उसकी पत्नी आशा व आशा के परिवार से मनी नाक व्यक्ति से बातचीत की। तीनों आरोपियों ने कहा कि वे कर्ण को एक महीने के अंदर अमेरिका भेज देंगे। इसके लिए 37 लाख रुपये देने होंगे। वह अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए तैयार हो गया और उसके दस्तावेज आरोपियों को दे दिए। आरोपियों ने कई बार में 39 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने 13 नवंबर 2022 को उसके बेटे को दिल्ली से बैंकॉक भेज दिया और 15-16 दिन तक वहीं घुमाते रहे। बाद में उसे वहां से बस के माध्यम से कंबोडिया भेज दिया और एक महीने तक उसको कंबोडिया में रखा। फिर वहां से लाओस भेजकर कर्ण को दो महीने तक प्रताड़ित करते रहे। Kaithal News

आरोपियों ने लगभग 5-6 महीने तक कर्ण को बाहर घुमाया और प्रताड़ित किया। बाद में आरोपी और पैसे की मांग करने लगे। जब उसने रुपये देने से मना किया तो आरोपियों ने धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो उसके बेटे की लाश तक नहीं मिलेगी। आरोपियों ने कर्ण की कनपटी पर बंदूक रखकर धक्के से उसके पास फोन करवाया और रुपये भेजे। उसने बड़ी मुश्किल से कर्ण को वापस भारत अपने खर्चे पर बुला लिया। यहां आने के बाद जब उन्होंने आरोपियों से रुपये वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Kairana Road Accident: रेत से भरे डंपर ने युवक व छह माह की मासूम को कुचला, मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here