सरकारी नौकरी के नाम पर 15 लाख की ठगी

Sirsa News
Sirsa News: सरकारी नौकरी के नाम पर 15 लाख की ठगी

युवक बोला, ई-मेल पर भेजा नियुक्ति पत्र, निकला फर्जी

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: सरसा में एक व्यक्ति से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी किए जाने के मामला सामने आया है। आरोपी लखनऊ का रहने वाला है। शिकायतकर्ता से उसकी पत्नी और भतीजे को एनसीईआरटी में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया और रुपयों की धोखाधड़ी कर दी। इसके लिए बाकायदा आरोपी ने पीड़ित को ई-मेल पर ज्वॉइनिंग लेटर भेजा। जब वह ज्वॉइनिंग के लिए एनसीईआरटी में गए तो पता चला कि यह फर्जी लेटर है। बाद में पीड़ित ने आरोपी से बार-बार रुपये देने की बात कही, लेकिन उसकी नहीं सुनी। आखिर मामला पुलिस के पास पहुंच गया। Sirsa News

पुलिस को दी शिकायत में पवन कुमार ने बताया कि वह सरसा के पतली डाबर नजदीकी एचएन 91 पावर हाउस एरिया का रहने वाला है। उचाना निवासी सुरेंद्र कुमार ने नौकरी लगवाने के लिए उसकी उत्तर प्रदेश के लखनऊ के विजय खंड गोमती नगर निवासी सुनील से मुलाकात करवाई और उससे कहा कि वह सरकारी नौकरी लगवाता है। इस पर सुनील के साथ उसकी जानकारी हो गई। एक दिन सुनील ने उससे कहा कि एनसीईआरटी में सर्वेयर और एमटीएस की वैकेंसी आई है। उसमें काम करा दूंगा। सुनील ने उसकी पत्नी कोमल और उसके भतीजे रितेश का काम करवाने की बात कही और उससे कागज कॉपी ले लिए। कुछ समय बाद सुनील ने उसके पास वॉट्सऐप और ई-मेल पर ज्वॉइनिंग लेटर भेज दिया।

इस एवज में 4 लाख 70 हजार रुपए आॅनलाइन डलवा लिए और 11 लाख रुपए नकद ले लिए। शिकायतकर्ता पवन ने पुलिस प्रशासन से शिकायत की है कि जब वह एनसीईआरटी में ज्वॉइनिंग के लिए गए तो पता चला कि ये फर्जी लेटर है। इसमें कोई वैकेंसी नहीं आई है। फिर सुनील से उसने बात की तो उसने कहा कि पैसे वापस दे देंगे। मगर एक साल बीत गया, लेकिन सुनील ने अभी तक पैसे नहीं लौटाए। ऐसे में उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Afeem ki Kheti: घर में कर रखी थी अफीम की खेती, 143 पौधे बरामद, एक काबू