Online Fraud: धमकियां मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शहर के सुरखाब चौक नंदनवाटिका निवासी एक व्यक्ति से 1.25 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपियों में हरदयाल सिंह शेखावत, अमरपुरा थेड़ी, हनुमानगढ़ टाउन (राजस्थान) और अभिनय राठौर निवासी गांव बाजेकां, शामिल हैं। Sirsa News
पीड़ित नरेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनके हरदयाल सिंह के साथ अच्छे दोस्ताना संबंध थे। अगस्त 2021 में हरदयाल सिंह ने अपने दामाद अभिनय राठौर के लिए पैसों की जरूरत का हवाला देते हुए 1 करोड़ रुपए की मांग की। दोस्ती के चलते गुप्ता ने अभिनय के खाते में 69.80 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके बाद उन्होंने 30.20 लाख रुपए और भेजे। इस तरह कुल 1 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ।
नवंबर 2021 में आरोपियों ने 25 लाख रुपए और मांगे, जोकि गुप्ता ने फिर से हरदयाल सिंह के कहने पर अभिनय के खाते में ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों ने 6 महीने में पैसे लौटाने का वादा किया था, लेकिन तय समय बीतने के बाद भी राशि नहीं लौटाई गई।
एक साल बाद भी जब पैसे वापिस नहीं मिले, तो अभिनय ने गुप्ता को अपनी बाजेकां के पास की जमीन देने की बात कही। लिखित दस्तावेज भी बनाए गए, लेकिन न तो उसे जमीन का इकरारनामा मिला और न ही राशि वापिस की गई। बाद में गुप्ता ने जांच करवाई तो पता चला कि अभिनय ने उक्त जमीन पहले ही किसी और को बेच दी थी। जब गुप्ता ने पैसे मांगे, तो आरोपियों ने धमकी दी कि शिकायत करने पर उसकी जान को खतरा होगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। Sirsa News
Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, इतनी गिरी कीमतें, जानें एमसीएक्स सोने की कीमतें!