सिलाई-कढ़ाई के कोर्स के नाम पर लाखों की ठगी, कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज

Fraud

सिलाई-कढ़ाई व अवैयरनेस कैंप के नाम पर 800 से अधिक लड़कियां से 9,38,750 रूपये हड़पे | Fraud

पटियाला(सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। लड़कियों को सिलाई कढ़ाई का कोर्स करवाने के नाम पर एक कंपनी (Fraud) की ओर से लाखों रूपये की ठगी मारने का मामला सामने आया है। इस संबंधी पुलिस की ओर से कंपनी के डॉयरैक्टर सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गुपिन्दर कौर पत्नी परमजीत सिंह निवासी अजीत बाग मैन रोड पटियाला की ओर से थाना सिविल लाईन में शिकायत दर्ज करवाई गई है कि मदन यादव डॉयरैक्टर वन वे स्किल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलोजी प्राईवेट लिम. निवासी नवागांव कालोनी चण्डीगढ़, सोहित शर्मा वॉलंटियर, विनीत बिंद्रा ऐग्जामिनी और वालंटियर ने उसे कहा था कि उनकी कंपनी की ओर से लड़कियों को सिलाई कढ़ाई का कोर्स करवाया जाता है और फीस 690 रुपये प्रति शिक्षार्थी तय की गई है। इसके साथ ही अन्तिम महीने 2500 रुपये प्रति बच्चों के हिसाब से वापिस किये जाएंगे और सर्टीफिकेट भी दिया जायेगा।

छात्राओं को कोेर्स के बाद सर्टीफि केट भी बनाकर दिए जाने की कही गई थी बात | Fraud

  • गुपिन्दर कौर ने कहा कि उसने 400 लड़कियों को एकत्रित कर बनती फीस के 4 लाख 26 हजार रुपये जमा करवा दिए।
  • बाद में उक्त व्यक्तियों ने अवैरनैस कैंप लगाने बहाने भी 150 रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से पैसे ले लिए।
  • उक्त कंपनी की तरफ से मिल कर सिलाई-कढ़ाई और अवैरनैस का कैंप लगा 800/900
  • लड़कियों से 9,38,750 रुपये एकत्रित कर ठगी मारी है।
  • इनकी तरफ के बाद में कोई पैसा वापिस नहीं किया गया।
  • इस संबंधी थाना सिविल लाईन पुलिस की ओर से उक्त कंपनी के मालिक और उनके अन्य साथियों के खिलाफ
  • मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
  • पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।