ओढां (सच कहूँ/राजू)। कालांवाली पुलिस ने गांव सिंघपुरा निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर 3 महिलाओं सहित 6 लोगों के खिलाफ अच्छे ब्याज का प्रलोभन देकर लाखों की धोखाधड़ी (Fraud) करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अमृतदीप सिंह ने बताया कि उनके गांव के ही गुरतेज सिंह, बलविंदर सिंह, तारा सिंह, सिमरजीत कौर, हरबंस कौर व वीरपाल कौर तलवंडी साबो में एक फर्म चलाते थे। उक्त लोगों ने कालांवाली, सरसा, रानियां व कोटकपुरा में भी फर्म की अलग-अलग ब्रांच बना रखी थी। उक्त लोगों ने गांव सिंघपुरा में 3 एकड़ में डेयरी फार्म बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया था। जिसके लिए उन्होंने कार्य शुरू भी कर दिया। (Fraud)
अमृतदीप सिंह के अनुसार उक्त लोगों ने उसे अच्छा ब्याज मिलने का प्रलोभन देकर उनकी फर्म में पैसे इनवेस्ट करने की बात कही। जिसके बाद उसने वर्ष 2014 से 2016 तक स्वयं 10 लाख रुपये की राशि फर्म में इनवेस्ट करने के अलावा करीब 25 लाख रुपये की राशि की भी अपने रिश्तेदारों व जानकारों से आरोपियों के खाते में इनवेस्टमेंट करवाई।
शिकायतकर्ता के मुताबिक फिर आरोपियों ने वर्ष 2016 में विभिन्न जगहों पर स्थित अपनी ब्रांचों को बंद करना शुरू कर दिया। जब उसे संदेह हुआ तो उसने आरोपियों से अपने पैसों की मांग की। अमृतदीप सिंह ने बताया कि आरोपी कुछ समय तक तो पैसों के लिए टाल-मटोल करते रहे, लेकिन बाद में उन्होंने धमकियां देनी शुरू कर दी है। एसआई संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। (Fraud)
यह भी पढ़ें:– अनूपगढ़ से बीकानेर नई रेल लाइन परियोजना की कवायद को लेकर बैठक