विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, रुपए लेकर भी अमेरिका की बजाय भेजा नेपाल

Kaithal News
Kaithal News : विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, रुपए लेकर भी अमेरिका की बजाय भेजा नेपाल

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर पांच आरोपियों ने 34 लाख रुपये ठग लिए। रुपये लेकर उसे अमेरिका की बजाय नेपाल भेजकर वहां बंधक बना लिया और घर पर जबरदस्ती फोन करवाया कि वह अमेरिका पहुंच गया है। बाद में नेपाल पुलिस ने उसको आरोपियों से छुड़वाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव हरनामपुरा जिला जींद निवासी प्रतीक ने सदर थाना में शिकायत दी कि वह विदेश जाना चाहता था। इसके लिए उसने अपने ताऊ राजेश के साथ जाकर गांव बादड़ जिला पानीपत निवासी रोहताश से बातचीत की। Kaithal News

रोहताश ने उसको अमेरिका भेजने के लिए 38 लाख रुपये मांगे तो उन्होंने हां कह दिया। इस पर आरोपी रोहताश ने उनके परिवार से उसके दस्तावेज ले लिए। 17 जनवरी 2024 को रोहताश ने उसे दिल्ली से दुबई भिजवा दिया और 10 दिन बाद दुबई से नेपाल भिजवा दिया। सात फरवरी को नेपाल में उसके पास आरोपी रोहताश का भेजा आदमी आया और उसका पासपोर्ट ले लिया। उसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर वहां से उसका अपहरण करवा दिया और जबरदस्ती घर पर संदेश भिजवाया कि वह मैक्सिको पहुंच गया है। आरोपियों ने उसके घर फोन किया कि अपका बेटा अमेरिका पहुंचा गया है। Kaithal News

यह कहकर आरोपियों ने उसके परिवार के सदस्यों को ग्रीन वैली होटल में क्योडक़ के पास बुलाया। उसके परिवार ने आरोपियों को 35 लाख रुपये दे दिए। आरोपियों ने उसके साथ-साथ अन्य कई लडक़ों को भी नेपाल में बंधक बनाकर रखा हुआ था। बाद में नेपाल की पुलिस ने उन्हेंं बचाया और 24 फरवरी को वह अपने घर पर पहुंचा। यहां आने के बाद जब उन्होंने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे तो रोहताश ने केवल 99 हजार रुपये वापस दिए। बाकी रुपये मांगने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। रोहताश के साथगांव डोहर निवासी प्रवीन, अशोक, ईश्वर व गांव बकनौर जिला अंबाला निवासी बजिंद्र भी मिले हुए थे। पांचों आरोपियों ने मिलकर उसके साथ 34 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। जांच अधिकारी दयानंद ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– Zoraram Kumawat : राज्य सरकार गौ कल्याण के लिए प्रतिबद्ध : गोपालन मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here