श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को वीजा के जरिए कनाडा भिजवाने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाए जाने का मामला सामने आया है। शातिर ठगों ने इस व्यक्ति को कनाडा जाने के लिए एयर इंडिया की नकली टिकट थमा दी और उससे 13 लाख 56 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस के अनुसार चक 8-वी निवासी संजीव (पुत्र शमशेरसिंह) नाई द्वारा अदालत में दायर किए गए इस्तगासा के आधार पर मंगलसिंह, शुभम शर्मा,सचिन शर्मा, रणजीत सिंह और कुलविंदरसिंह आदि के विरुद्ध षडयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी तथा अमानत में खयानत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
28 वर्षीय संजीव ने मुकदमे में बताया है कि उसे यहां पर कोई अच्छा काम नहीं मिल रहा था। इसलिए वह विदेश जाना चाहता था। चक 2-वी निवासी उसके एक जानकर मंगलसिंह मजहबी सिख ने बताया कि उसके कुछ हरियाणा निवासी मित्र हैं, जो विदेश भेजने का काम करते हैं। मंगल सिंह दिसंबर 2020 में अपने साथ शिवम उर्फ शिबू उर्फ शुभम पुत्र पवन ब्राह्मण निवासी धनी रामपुरा तहसील पिहोवा जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा) और सचिन शर्मा को लेकर चक 8-वी में आया। इन लोगों ने आधार कार्ड,पासपोर्ट आदि कागजात चेक किये और बताया कि कनाडा का वर्क वीजा 25 लाख रुपए में दिलवा देंगे। एक लाख अभी देने होंगे और 12 लाख 56 हजार रुपए कुछ दिनों बाद। बाकी रकम वीजा लगने के बाद देनी होगी। संजीव के अनुसार एक लाख रुपए उसी समय दे दिए।
12 लाख 56 हजार रुपए शुभम शर्मा,सचिन शर्मा और कुलविंदर सिंह के बैंक खातों में जमा करवा दिये। तत्पश्चात 1 फरवरी 21 को कनाडा की एयर इंडिया की टिकट उसे भेजी गई। टिकट चेक करवाई गई तो वह फर्जी निकली। मंगलसिंह, शुभम, सचिन, रणजीत कुलविंदर आदि से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उसका वीजा नहीं लग पाया लेकिन जल्दी ही वीजा लगवा कर कनाडा भिजवा देंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।