3 महिला सहित 4 पर मामला दर्ज
नरवाना (सच कहूँ न्यूज)। सिंगापुर में पढ़ाई कर रहे युवक को टूरिस्ट वीजा के माध्यम (Narwana News) से आॅस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दे 81 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने राशि के लिए दबाव डाला तो आरोपियों ने झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। शहर थाना नरवाना पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:– Karnataka Chunav Result 2023: कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, भाजपा पिछड़ी
प्रेम नगर नरवाना निवासी बलवान सिंह ने बताया कि उसका बेटा मनोज सिंगापुर में पढ़ाई (Narwana News) कर रहा है। 2022 में उनका संपर्क रेडवीजन कंसलटेंट से हुआ। जिसके मालिक तथा उनकी पार्टनर मोहाली पंजाब निवासी आदिति सिमरन कौर व तस्लीन ने कहा कि वे उसके बेटे मनोज को कम खर्च पर टूरिस्ट वीजा पर आॅस्ट्रेलिया भेज देंगे। जिसकी एवज में आरोपितों ने उससे जनवरी 2023 तक 81000 की राशि ले ली। साथ ही आश्वासन दिया कि मनोज को जल्द आॅस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा। जिसके साथ आरोपितों ने दो लाख की डिमांड और शुरू कर दी। जब उसने राशि देने से मना कर दिया और राशि वापस मांगी तो आरोपियों ने उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। आरोपितों ने उसे यहां तक कहा कि समझौते के नाम पर उसे लाखों रुपये और देने पड़ सकते हैं।
शहर थाना नरवाना पुलिस ने बलवान की शिकायत पर रेडवीजन कंसलटेंट के मालिक उसकी पार्टनर आदिति सिमरन कौर तथा तस्लीन के खिलाफ धोखाधड़ी का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना नरवाना के जांच अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि व्यक्ति ने चार लोगों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।