श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बैंक से दो करोड़ 92 लाख 50 हजार का लोन लेकर गुलाब की खेती करने के लिए लगाए गए पॉलीहाउस बिना लोन चुकाए गायब कर दिए जाने का मामला सामने आया है। बैंक ने इस संबंध में हनुमानगढ़ सदर थाना में धोखाधड़ी (Fraud) तथा अमानत में खयानत करने के आरोप में तीन मुकदमे दर्ज करवाएं हैं। बैंक से लोन लेने वाले तीनों व्यक्तियों की गारंटी देने वाली एक ही महिला है।
सदर थाना पुलिस के अनुसार श्रीगंगानगर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक आदित्य कुमार द्वारा अदालत में दायर किए गए इस्तगासा के आधार पर यह मुकदमे मनेश कुमार जाट (33) निवासी डबली कलां तहसील टिब्बी, मनोहरलाल देग निवासी चक 6-एसटीपी हरिपुरा तहसील संगरिया जिला हनुमानगढ़ और कुलदीप जाट निवासी वार्ड नंबर 9 महियांवाली तहसील एवं जिला श्रीगंगानगर के खिलाफ (Fraud) दर्ज किए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।