डबवाली पुलिस ने दंपती सहित आठ नामजद
– साढ़े तीन लाख रुपये, 34 ग्राम सोने के आभूषण व दो खाली चेक लिए
सरसा (सच कहँू न्यूज)। डबवाली क्षेत्र के गांव लोहगढ़ निवासी बलविंद्र सिंह द्वारा गृहमंत्री को दी गई शिकायत के बाद सदर डबवाली पुलिस ने धोखाधड़ी (Fraud) के आरोप में पंजाब के खरड़ में स्थित वीजेडए इमिग्रेशन सर्विस संचालक दंपती सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपितों ने उसके बेटे रमनदीप को विदेश भेजने का झांसा दिया। पीआर शिप के लिए उसकी झूठी शादी करवाकर विदेश भेजने का झांसा दिया।
ये भी पढ़ें: पानीपत क्राइम: टैक्सी चालक का हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में
आरोप है कि आरोपितों ने उससे साढ़े तीन लाख रुपये, 34 ग्राम सोने के जेवरात व दो खाली चेक ले लिए। इस मामले में पीडि़त के बयान पर डबवाली पुलिस ने अनुराधा, उसके पति विपिन उर्फ धर्मवीर चोपड़ा संचालक वीजेडए इमिग्रेशन सर्विस खरड़ पंजाब, जगदीप सिंह, सुरेंद्र पाल, रमन, प्रमजीत कौर, हरप्रीत सिंह, सुरजीत कौर निवासी कलंदरी गेट, करनाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त ने बताया कि उसके लड़के रमनदीप सिंह ने आइलेट्स के पेपर फार्म भरने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने की प्लानिंग की। उसने अपना पासपोर्ट बनवा लिया। इस दौरान उन्हें पता चला कि वीजेडए इमिग्रेशन सर्विसेज खरड़ वाले छह बैंड से कम वाले बच्चों को भी विदेश का वीजा दिलवा देते हैं। इसके बाद वह अपने बेटे के साथ जनवरी 2022 में गया। जहां अनुराधा, विपिन, जगदीप ने बताया कि अगर तुम्हारा लड़का आइलेट्स में फेल भी हो गया तो हम दूसरे तरीके से उसे विदेश में स्टडी वीजा लगवा देंगे। इसके बाद उसके बेटे के 5.5 बैंड आए। जहां आरोपितों ने उसे कहा कि उसके बेटे का वीजा नहीं लगेगा।
इसके बाद आरोपित अनुराधा ने उसे बताया कि उनके पास एक लड़की 6.5 बैंड वाली विदेश जाना चाहती है लेकिन उसके पास रुपयों की कमी है। अगर तुम अपने लड़के की कागजों में उससे शादी करवा कर रजिस्ट्रेशन करवा लो तो दोनों पति पत्नी बन कर विदेश जाने के लिए जुलाई 2022 में स्टडी वीजा लगवा देंगे। इसके लिए 20 लाख खर्च आए। बाद में
आरोपितों ने उसे व उसके लड़के को अपने आफिस में बुलाकर लड़की वालों से मिलवाया, जहां परमजीत कौर, हरप्रीत सिंह, सुरजीत कौर निवासी कलंदरी गेट, करनाल थे। तय हुआ कि शादी केवल कागजों में होगी, पीआर मिलने के बाद शादी कैंसल करवा देंगे।
पीडि़त ने बताया कि आरोपित अनुराधा व विपिन ने कहा कि दो चार दिन में तुम्हारी संपत्ति की जांच करने के लिए आएगा उस समय जगदीप सिंह को 50 हजार रुपये सरकारी खर्च देना होगा। टीम की संतुष्टि होने पर वे मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाकर स्टडी वीजा लगवा देंगे। बाद में आरोपितों के कहने पर उसने 12 मार्च 2022 को 90 हजार व 13 मार्च को एक लाख रुपयेट्रांसफर कर दिए। बाद में आरोपितों ने उसके बेटे रमनदीप व प्रभजीत कौर की जालंधर के किसी मुहल्ले के गुरुद्वारे में शादी की रस्म करवा दी।
वहां आरोपित विपिन व अनुराधा के कहने पर दिखावे के तौर पर 34 ग्राम सोने का सेट व 31 हजार का शगुन दिया। बाद में उसने आरोपितों के खाते में 60 हजार रुपये जमा करवाए। आरोपितों ने उससे दो खाली चेक भी ले लिए। पीडि़त ने आरोप लगाया कि बाद में आरोपित प्रभजीत कौर इकरारनामे की शर्तों से मुकर गई। आरोपित ने मिलीभगत कर अपनी स्टडी वीजा की फाइल वापस ले ली।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।