Attacked French Rail Network : पेरिस (एजेंसी)। शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह से पहले उपद्रवियों ने फ्रांस के हाई-स्पीड ट्रेन नेटवर्क (French Rail Network Attacked) पर अटैक कर दिया, जिससे देश की कुछ सबसे व्यस्तम रेल लाइनों को बड़ी गड़बड़ी का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकारी रेलवे आॅपरेटर ने कहा कि आगजनी करने वालों ने पेरिस को उत्तर में लिली, पश्चिम में बोर्डो और पूर्व में स्ट्रासबर्ग जैसे शहरों से जोड़ने वाली लाइनों पर प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। इसने सभी यात्रियों से अपनी यात्रा स्थगित करने का आग्रह किया। मरम्मत का काम चल रहा था, लेकिन कम से कम सप्ताह के अंत तक यातायात बुरी तरह प्रभावित रहेगा। ट्रेनों को उनके प्रस्थान बिंदुओं पर वापस भेजा जा रहा है। Paris 2024 Olympics
एसएनसीएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘कल रात, अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी हाई-स्पीड लाइनों पर एसएनसीएफ कई बर्बरतापूर्ण घटनाओं का शिकार हुआ। हमारे प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर आग लगाई गई।’’ रेल नेटवर्क पर समन्वित हमले शुक्रवार को पेरिस के मध्य में होने वाले ओलंपिक उद्घाटन समारोह से पहले आशंका की भावना को बढ़ाएंगे। फ्रांस इस आयोजन को सुरक्षित करने के लिए अभूतपूर्व शांतिकालीन सुरक्षा अभियान चला रहा है, जिसमें 45,000 से अधिक पुलिस, 10,000 सैनिक और 2,000 निजी सुरक्षा एजेंट तैनात हैं। छतों पर स्नाइपर्स और हवा से ड्रोन निगरानी रखेंगे। Paris 2024 Olympics
Kargil Vijay Diwas : मोदी की पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी ‘तुम्हारे मंसूबों पर पानी फेरेंगे’…