फ्रांस लीबिया की सुरक्षा के लिए सैन्य सहायता के लिए तैयार

France, Ready, Military, Aid, Libya

फ्रांस के राजदूत ने लीबिया के गृहमंत्री फती बाशाघा के साथ  की बैठक

त्रिपोली (एजेंसी)। फ्रांस लीबिया की सुरक्षा के लिए सैन्य सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। लीबिया में फ्रांस के राजदूत बीट्रीस डु हेलेन ने रविवार को यह जानकारी दी।
फ्रांस के राजदूत ने लीबिया के गृहमंत्री फती बाशाघा के साथ एक बैठक में यह टिप्पणी की, इस दौरान उन्होंने आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। लीबिया के गृह मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा, ”फ्रांस के राजदूत ने प्रशिक्षण के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके गृह मंत्रालय के लिए सामरिक सहायता प्रदान करने की अपने देश की इच्छा को दोहराया है।”

लीबिया 2011 में पूर्व नेता मुअम्मर गद्दाफी के पतन के बाद से लगातार हिंसा और असुरक्षा का सामना कर रहा है।
लीबिया की सुरक्षा सेवाएं देश में विशेषकर राजधानी त्रिपोली में सुरक्षा में सुधार के लिए संघर्ष कर रही हैं ।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।