पेरिस। फ्रांस ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) की अभियोजक और उनके कार्यालय के एक कर्मचारी पर अमेरिका की ओर से लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों की कड़ी निंदा की है। फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां-यवेस ले ड्रियन ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “दो सितंबर को घोषित किये गये कदमों से आईसीसी और रोम की संधि पर हस्ताक्षर करने वाले देशों पर गंभीर हमला हुआ है।
इसके अलावा न्यायपालिका के बहुपक्षवाद और स्वतंत्रता के लिए भी चुनौती उत्पन्न हो गयी है।” उन्होंने अमेरिकी सरकार से आईसीसी अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक उपायों को वापस लेने का आह्वान किया। अमेरिका ने बुधवार को आईसीसी की अभियोजक फतौ बेन्सौदा और उनके कार्यालय में एक वरिष्ठ कर्मचारी पर अमेरिकियों के खिलाफ युद्ध अपराधों के आरोपों की जांच जारी रखने के लिए प्रतिबंध लगाए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबंधों में अमेरिका स्थित या अमेरिकी कानून के अधीन संपत्ति को फ्रीज किया जाना भी शामिल है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।