काबुल में ‘सेफ जोन’ बनाने के लिए संरा से आग्रह करेंगे फ्रांस, ब्रिटेन

UN Security Council

पेरिस (एजेंसी)। फ्रांस और ब्रिटेन अफगानिस्तान में मानवीय अभियान को जारी रखने के मद्देनजर राजधानी काबुल में एक ह्यसेफ जोनह्ण बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से आग्रह करेंगे। वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के पांच स्थायी सदस्यों के साथ अफगानिस्तान में ताजा घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक साक्षात्कार में कहा कि फ्रांस और ब्रिटेन एक ‘मसौदा प्रस्ताव’ तैयार कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के नियंत्रण में काबुल में एक ‘सेफ जोन’ बनाना है ताकि अफगानिस्तान में मानवीय अभियान को जारी रखा जा सके।

उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘सेफ जोन’ संयुक्त राष्ट्र को आपात स्थिति में कार्य करने के लिए एक रूपरेखा प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में एयरलिफ्ट संचालन से संबंधित मामलों में मदद को लेकर फ्रांस को कतर पर भरोसा है। मैक्रों ने इस बात की पुष्टि की कि मानवीय अभियानों और अफगानों को निकालने के लिए तालिबान के साथ बातचीत शुरू कर दी गई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।