दुल्हन की तरह सजाया नामचर्चा घर
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक की साध-संगत की ओर से दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज (Revered Guruji) का पावन महारहमोकरम दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस खुशी में हनुमानगढ़ जंक्शन में बाइपास रोड स्थित नामचर्चा घर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित हुई। नामचर्चा में पावन महारहमोकरम दिवस के साथ ही साध-संगत की ओर से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी मनाई गई। इस खुशी में बहनों की ओर से जागो निकाली गई।
पावन महारहमोकरम दिवस व पूज्य गुरुजी (Revered Guruji) के आगमन की खुशी में नामचर्चा घर को दुल्हन की तरह सजाया गया। इस दौरान की गई लाइटिंग विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। इससे पहले ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास गिरधारी इन्सां की ओर से पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाने के साथ हुई। वेनती प्र्रेमी अर्जुन इन्सां ने बोली। इसके बाद कविराज पारस इन्सां, हरिश इन्सां, अमित इन्सां, सतनाम इन्सां, भोलासिंह इन्सां, गौरव छाबड़ा इन्सां, शुभम इन्सां, कपिल इन्सां, प्रवीण इन्सां, इन्द्रसेन इन्सां ने गुरु का यशोगान किया।
प्रेमी रमेश बजाज इन्सां ने ग्रंथ पढ़ा। नामचर्चा के दौरान ब्लॉक जिम्मेवारों सुरेश मरेजा इन्सां, श्यामलाल गर्ग इन्सां आदि ने साध-संगत को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (Revered Guruji) की ओर से शुरू किए गए मानवता भलाई के 138 कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का सन्देश दिया। नामचर्चा में ब्लॉक के जिम्मेवार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों व विभिन्न समितियों के जिम्मेवारों सहित शहरों व गांवों से काफी तादाद में सााध-संगत मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।