एफपीआई ने अप्रैल में निकाले 9818 करोड़ रुपये

FPI

मुंबई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) इस महीने बिकवाल बने हुये हैं और उन्होंने भारतीय पूँजी बाजार से 9,818.50 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है। (FPI) आधिकारिक आँकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने इस महीने अब तक 1,18,732.29 करोड़ रुपये की राशि घरेलू पूँजी बाजार में लगाई है जबकि 1,28,550.79 करोड़ रुपये निकाले हैं। इस प्रकार उन्होंने शुद्ध रूप से 9,818.50 करोड़ रुपये की निकासी की है।

इस पूरे कैलेंडर वर्ष में जनवरी से अब तक एफपीआई ने भारतीय पूँजी बाजार में 1,18,093.86 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की है। इससे पहले मार्च में उन्होंने 1,18,203.07 करोड़ रुपये की निकासी की थी जबकि फरवरी में वे लिवाल रहे थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।