जीएनजी कॉलेज की चौथी मंजिल गिरी छात्रा, मौत

yamunanagar

एमएलएन कॉलेज में एमए इकोनॉमिक्स की कर रही थी पढ़ाई

सच कहूँ/लाजपतराय
यमुनानगर। गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज की चौथी मंजिल से वीरवार को (23) छात्रा मानसी छत से ?गिर गई। जिससे चारों तरफ खून फैल गया। इस घटना से कॉलेज में हड़कंप मच गया और छात्राएं एकत्र हो गई। मृतक छात्रा मानसी एमएलएन कॉलेज में एमए इकोनॉमिक्स छात्रा थी। बताया जा रहा है वीरवार को वह जीएनजी कॉलेज में किसी कार्य से गई थी। इसी दौरान हादसा हो गया। घायल अवस्था में उसे तुरंत शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घो?षित कर दिया है। छात्रा चौथी मंजिल पर कैसे पहुंची अभी यह पुलिस की जांच का विषय है, लेकिन छात्रा के स्वयं छलांग लगा कर सुसाइड करने की बात सामने आ रही है। बरहाल हादसे की सूचना मिलते ही ?शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बता दें 31 अक्तूबर को भी डीएवी गर्ल्स कॉलेज की बीए फाइनल की छात्रा आंचल भी चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी।

पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब भी करती थी छात्रा

पुलिस को दी जानकारी में शहर के पेपर मिल में 200 क्वार्टर में रहने वाले बृजेश ने बताया कि उसकी भांजी मानसी उनके पास रहती थी। उसने जीएनजी कॉलेज से बीए पासआउट करने के बाद एमएलएन कॉलेज से एमए इकॉनोमिक्स की पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता रघुबीर की पहले ही मौत हो चुकी है। मानसी मॉडल टाउन स्थित नेमस जॉब प्लेसमेंट में पार्ट टाइम जॉब करती थी। उधर जॉब प्लेसमेंट के अमित का कहना है मानसी एक माह से उनके यहां पर काउंसर का कार्य देख रही थी और नॉर्मल दिखाई दे रही थी। उसने कभी कुछ नहीं बताया। लेकिन आज सुबह जब उन्हें मानसी के कॉलेज की छत से गिरने की बात सुनी वे भी हैरान हो गये। लेकिन छात्रा के कॉलेज की चौथी मंजिल से गिरने की बात से हड़कंप मच गया है।
::::::::::::::::::::::
‘‘मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। छत से गिरने के बाद छात्रा को अस्पताल लगाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घो?षित कर दिया। मामले में अभी जांच चल रही है।
-कमलजीत, एसएचओ, शहर थाना यमुनानगर।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।