खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: 67वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप जो कि 14 दिसम्बर से 05 जनवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित होगी। प्रतियोगिता के लिए के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा के 14 खिलाड़ियों का चयन हुआ। सीबीएसई नेशनल व नॉर्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप में उम्दा प्रदर्शन करने पर इन खिलाड़ियों का चयन नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। विद्यालय के शिवराम धामा, तनिष्क धामा, सम्राट शर्मा, शौर्य सिंह, उदित राणा, बलराम, प्रिंस, अश्विनी, कृष, आयुष, अनुज, यश दहिया व वर्णित का चयन किया गया है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन के साथ राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। Kharkhoda News
चयनित खिलाड़ियों का विद्यालय में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्रधानाचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कोच संदीप, शिक्षकवृंद और साथी खिलाड़ियों ने स्वागत किया। प्राचार्या दया दहिया ने कहा, “हमारे छात्रों ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। हम गर्व महसूस करते हैं कि हमारे विद्यालय के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।” खिलाड़ियों ने इस सम्मान के लिए विद्यालय और अपने प्रशिक्षक का आभार व्यक्त किया और भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– ड्रग तस्करी के के आरोप में तीन गिरफ्तार