Biogas: चार गांवों ने की बायोगैस फैक्ट्रियों को बंद कराने की मांग

Ludhiana News
Jagraon News: चार गांवों ने की बायोगैस फैक्ट्रियों को बंद कराने की मांग

10 सितंबर को दिल्ली रोड जाम करने का ऐलान

  • ग्रामीण व किसान बोले, लोगों को बिना बताए लगाया प्लांट

जगराओं (सच कहूँ न्यूज)। Jagraon News: लुधियाना जिले के चार गांवों में लगाई जा रही बायोगैस फैक्ट्रियों को बंद कराने की मांग को लेकर किसान सहित कई गांवों के लोग पिछले 5 महीने से धरना दे रहे हैं। डीसी से लेकर विधायकों तक के साथ बैठक हो चुकी है, लेकिन लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। जिसके बाद किसानों ने दिल्ली रोड जाम करने का ऐलान किया है। Ludhiana News

भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा जगराओ के ब्लॉक अध्यक्ष तरसेम सिंह बसुवाल की अगवाई में जिला अध्यक्ष जगतार सिंह देहडका ने धरने के दौरान यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि लुधियाना जिले में चार स्थानों अखाड़ा, भूंदड़ी, घुंघराली राजपूत तथा मुशकाबाद आदि में दिन-रात चल रहे प्रदर्शन को लेकर डीसी लुधियाना और विधायकों समेत पंजाब सरकार के मुख्य सचिव के साथ बैठकें चल रही थी। छह महीनों की बहस के बावजूद पंजाब सरकार इस मुद्दे को सुलझाने से टाल मटोल कर रही है। Ludhiana News

उन्होंने कहा कि गांव की ग्रामसभा, पंचायत या लोगों को सूचित किए बिना लगाए जा रहे प्लांट लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है जोकि हवा, पानी और भूमि को प्रदूषित करता है। वास्तव में कैंसर और अन्य बीमारियों का कारण बनता है। इसे लेकर गांव निवासी इन प्लांट को लगाने की उन्हें कभी अनुमति नहीं देगी। उन्होंने कहा कि 10 सितंबर को हजारों लोगों द्वारा दिल्ली रोड जाम किया जाएगा। इस दौरान मनदीप सिंह, निर्मल सिंह भम्मीपुरा, पाल सिंह, कलविंदर सिंह डल्ला, कुलदीप सिंह किपा, कुंडा सिंह काउके, सुरजीत सिंह दौधर आदि मौजूद थे। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– Firing: फिरोजपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो भाई और बहन की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here