रोजगार मेले में 4000 विद्यार्थियों की होगी प्लेसमेंट

Mansa News
Rojgar Mela: सरकारी आईटीआई में रोजगार मेला 18 मार्च को

एनएसक्यूएफ लेवल-4 पासआउट विद्यार्थियों रोजगार दिलाने की दिशा में परिषद ने उठाया एक और कदम | Job Fair

  • पहली बार परिषद करेगी नौकरी देने वाली कंपनी व युवा की 6 महीने तक ट्रैकिंग

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। बच्चे पढ़ाई के साथ ही रोजगार (Rozgar) में आत्मनिर्भर बने इसके लिए शिक्षा विभाग कार्य कर रहा है। इसी उद्देश्य के तहत जिले के 72 सरकारी स्कूलों में राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रैमवर्क योजना के तहत विद्यार्थियों को रोजगारपरक वोकेशनल कोर्स कराए जा रहे हैं। Job Fair

योजना के तहत 66 स्कूलों के वर्ष 2021-22 व 22-23 के लेवल-4 पासआउट यानी बारहवीं पास विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने की विशेष पहल करते हुए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जुलाई माह में जिलास्तर पर समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दूसरा विशाल रोजगार मेला लगाया जा रहा है। इस रोजगार मेले में जिले के करीब 4 हजार लेवल-4 वोकेशनल कोर्स पासआउट विद्यार्थियों के भाग लेने की संभावना है।

वहीं मेले में प्राइवेट सेक्टर की जानी-मानी कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है। रोजगार मेले में इस बार विशेष पहलू यह रहेगा कि विभाग रोजगार मेले के माध्यम से कंपनियों की ओर से नौकरी पर रखे गए विद्यार्थियों का 6 महीने तक ट्रैकिंग करेगा। ताकि विभाग इस समय अवधि अवधि के दौरान यह जान पाए कि रोजगार मेले में कंपनियों द्वारा नौकरी पर रखे गए कितने युवा हाल फिलहाल नौकरी कर रहे है और कितने नौकरी छोड़कर जा चुके हैं। वहीं बता दें कि विगत वर्ष लगे मेले में 34 युवाओं को रोजगार मिला था।

रोजगार मेले के लिए बनाई दो कमेटी | Job Fair

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत लगने वाले रोजगार मेले के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विभाग की ओर से दो कमेटी बनाई गई है। जिनमें एक कमेटी जिला के अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में बनाई गई है। जिसमें एडीसी के अतिरिक्त समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक, संबंधित सहायक जिला परियोजना समन्वयक व समग्र शिक्षा कार्यालय के अकाउंट आॅफिसर को शामिल किया है। दूसरी कमेटी राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रैमवर्क योजना के जिला कोआॅर्डिनेटर की अध्यक्षता में बनाई गई है। इस कमेटी में कार्यक्रम समन्वयक व प्रत्येक कौशल के 2 व्यावसायिक शिक्षकों को शामिल किया गया है।

कमेटी करेगी कंपनियों का चयन

रोजगार मेले (Rozgar Mela) में भाग लेने वाली कंपनियों का चयन बनाई गई कमेटी नंबर दो करेगी। जबकि कमेटी नंबर एक इनका सहयोग करेगी। इसके अलावा कंपनियों के चयन के लिए वोकेशनल कोर्स वाले स्कूलों में नियुक्त व्यावसायिक शिक्षकों का भी सहयोग लिया जाएगा। क्योंकि उपरोक्त शिक्षक पहले ही अपनी स्किल संबंधी औद्योगिक संस्थानों में बच्चों की विजिट कराते रहते है।

प्रिंसीपल व शिक्षक करेंगे प्रेरित | Job Fair

रोजगार मेले के लिए विभाग की ओर से सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई है। स्कूल प्रिंसीपल व व्यावसायिक शिक्षकों को रोजगार मेले के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ अभिभावकों को रोजगार मेले में बच्चों को भेजने के लिए जागरूक करने की जिम्मेवारी लगाई गई है। प्रिंसीपल स्कूल में अभिभावकों की काउंसलिंग करेंगे। काउंसलिंग के बाद रोजगार मेले में भाग लेने वाले बच्चों की सूची बनाकर विभाग को सौंपेंगे।

समग्र शिक्षा अभियान के सहायक जिला परियोजना समन्वयक नरेंद्र सिंह शम्मी ने बताया कि रोजगार मेले के लिए अलग-अलग शिक्षकों की जिम्मेवारी तय की गई है। 30 जून से लेकर 17 जुलाई तक अलग-अलग गतिविधियां होगी। इसके बाद 18 जुलाई से 25 जुलाई के बीच रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक सहीराम चाहर ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने की दिशा में विशेष कार्य कर रही है। विभाग दूसरी बार जिले में रोजगार मेला लगा रहा है, जिसके माध्यम से वोकेशनल कोर्स लेवल-4 पासआउट विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा। रोजगार मेले के लिए अलग-अलग कमेटी बनाकर अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटियां लगाई गई है।

यह भी पढ़ें:– बठिंडा एसएसपी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर