कश्मीर में हिजबुल कमांडर समेत चार आतंकवादी ढेर

कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी

  • कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद

श्रीनगर (एजेंसी)। दक्षिण-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर रियाज नायकू समेत चार आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर अवंतीपुरा के बेगपोरा में मंगलवार की रात घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया गया।

बुधवार सुबह आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हुयी। (Hizbul killed in Kashmir) मारे गये आतंकवादियों में से एक की पहचान हिजबुल के वांछित अभियान कमांडर रियाज नायकू के रूप में की गयी है। इस बीच, कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) सहित सभी सेलुलर कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बुधवार को स्थगित कर दी गईं। श्रीनगर सहित घाटी के कई इलाकों में पहले से ही कर्फ्यू लागू है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।