आलोक वर्मा के घर के बाहर से चार संदिग्ध गिरफ्तार

Four suspects arrested from outside Alok Verma's house

नई दिल्ली (एजेंसी)। सीबीआई निदेशक निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर से आज सुबह साढ़े सात बजे चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। इन चारों संदिग्धों पर वर्मा के घर के आसपास जासूसी करने का आरोप है। इन संदिग्धों को आलोक वर्मा के पीएसओ ने पकड़ा, इसके बाद दिल्ली पुलिस को बुलाया गया। फिलहाल इन लोगों से पूछताछ जारी है। आलोक वर्मा का घर 2 जनपथ पर है और इनके घर के सामने तीस जनवरी लेन है। वहां सफेद रंग की गाड़ी सिलेरियो में ये लोग थे, इनसे पूछताछ की गई। इन्होंने भागने की कोशिश की, सुरक्षाकर्मियों ने चारों को पकड़ा। पुलिस ने कार भी बरामद कर ली है।

मामला क्या है?

गौरतलब है कि एजेंसी ने अस्थाना और कई अन्य के खिलाफ कथित रूप से मांस निर्यातक मोइन कुरैशी से घूस लेने के आरोप में रविवार को एफआईआर दर्ज की थी। कुरैशी धनशोधन और भ्रष्टाचार के कई मामलों का सामना कर रहा है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि दिसंबर 2017 और अक्टूबर 2018 के बीच कम से कम पांच बार रिश्वत दी गई। इसके एक दिन बाद डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।