रेलवे प्रशासन ने दो से आठ मार्च तक चार विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया (Khatushyamji)
सीकर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में सीकर जिले के खाटूश्यामजी (Khatushyamji) मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो से आठ मार्च तक चार विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि मेला स्पेशल के नाम से तीन रेलगाड़ियां जयपुर से रींगस के बीच और चौथी हिसार से रींगस तक चलाई जायेगी।
मेला स्पेशल पहली गाड़ी 09703 जयपुर-रींगस एक्सप्रेस 2 से 8 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे जयपुर से रवाना होकर 8. 25 पर रींगस पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09704 रींगस- जयपुर सुबह 8.25 पर रींगस स्टेशन से रवाना होकर 10. 25 पर जयपुर पहुंचेगी।
मेला स्पेशल रेलगाड़ियों में 10 साधारण सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।
दूसरी मेला स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 09704 जयपुर- रींगस मेला मध्यान्ह 12.00 बजे रवाना होकर दोपहर 1.25 पर रींगस पहुंचेगी।
वापसी में सह 09706 रींगस- जयपुर दोपहर 1.55 पर रींगस से रवाना होकर अपरान्ह 3:20 पर जयपुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09707 जयपुर रींगस मेला स्पेशल इस अवधि में प्रतिदिन अपरान्ह 4.00 बजे जयपुर से रवाना होकर 5.50 पर रींगस पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09708 रींगस-जयपुर रींगस से शाम 6:30 बजे रवाना होकर जयपुर रात 8:10 बजे पहुंचेगी।
सुबह 7:35 बजे हिसार स्टेशन से रवाना, 2.00 बजे रींगस स्टेशन पहुंचेगी
- सूत्रों ने बताया कि एक अन्य मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 04792 हिसार- रींगस के बीच दो से सात मार्च तक चलेगी।
- यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 7:35 बजे हिसार स्टेशन से रवाना होकर दोपहर 2.00 बजे रींगस स्टेशन पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 04791 रींगस- हिसार अपरान्ह 4.00 बजे रींगस स्टेशन से रवाना होकर रात 11:15 बजे हिसार पहुंचेगी।
- इसमें भी दस साधारण डिब्बे और एसएलआर समेत 12 डिब्बे होंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।