सीरिया को लेकर इस्तांबुल में चार पक्षीय शिखर सम्मेलन

Four sides summit in Istanbul over Syria

विद्रोहियों को तुर्की लंबे समय से अपना समर्थन देता आया है

इस्तांबुल (एजेंसी)। तुर्की , रूस, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं की मौजूदगी में शनिवार को इस्तांबुल में सीरिया के मुद्दे पर चर्चा के लिए चार पक्षीय शिखर सम्मेलन की शुरूआत हुई। इस शिखर सम्मेलन में तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन सीरिया पर चारपक्षीय वार्ता करेंगे।

सम्मेलन की शुरूआत से पहले श्री पुतिन ने फोन पर श्री मैक्रॉन और श्री एर्दोगन से बात की। संयुक्त राष्ट्र की ओर से सीरिया मामलों को लेकर नियुक्त किए गए राजनयिक स्टॉफन डि मिस्तूरा भी इस शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।  मिस्तूरा पारिवारिक कारणों से अगले माह के अंत में पद छोड़ने वाले हैं। सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर इदलिब में पिछले एक सप्ताह के दौरान हुई हिंसा के कारण इस शिखर सम्मेलन पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे। सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बाहर करने के लिए लड़ाई लड़ रहे विद्रोहियों को तुर्की लंबे समय से अपना समर्थन देता आया है जबकि विद्रोहियों के खिलाफ जारी लड़ाई में रूस राष्ट्रपति बशर अल-असद का साथ दे रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो