-
फरीदाबाद के सेक्टर-16 में अस्पताल में टैंक की सफाई करने उतरे थे मृतक
-
सुपरवाईजर ने जबरन टैंक की सफाई करवाने के लगाए आरोप
फरीदाबाद (सच कहूँ/राजेंद्र दहिया)। फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित मोरिंगो क्यूआरजी हॉस्पिटल में बुधवार को सीवरेज टैंक की सफाई करते वक्त चार सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने चारों के शव बाहर निकलवाकर बादशाह खान अस्पताल में रखवा दिए हैं। मृतकों में ए-52 संजय कैंप दक्षिण पुरी दिल्ली नजदीक संगम विहार के रहने वाले रोहित और उसका भाई रवि, बी-453 संजय कैंप दक्षिण दिल्ली का रहने वाला विशाल और संजय कैंप का ही रहने वाला रवि गोलदार हैं। चारों संतोष एलाइड सर्विस नाम की सफाई एजेंसी के माध्यम से यहां सफाई के लिए आए थे। पुलिस ने मृतकों के स्वजन को सूचित कर दिया है।
यह भी पढ़ें:– अबोहर: डीएसपी ने पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की
एसीपी सेंट्रल मोहिंदर वर्मा ने बताया कि चारों बिना सुरक्षा उपकरणों के सफाई करने मैनहोल में उतरे थे। इस दौरान जहरीली गैस के कारण उनका दम घुट गया और वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। बाहर खड़े उनके साथियों ने मदद के लिए आवाज लगाई तो अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। चारों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सुपरवाइजर ने अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप
घटना के बाद सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कांटेक्ट में टैंक की सफाई करने जैसा कोई काम शामिल नहीं था। लेकिन बावजूद उसके सभी मजदूरों को शाहिद नाम के एक अस्पताल के इंजीनियर डिपार्टमेंट के कर्मचारी ने उन्हें बुलाया था और उनसे जबरन टैंक की सफाई का काम करवा रहे थे और अस्पताल में किसी भी प्रकार के कोई सुरक्षा के उपकरण नहीं थे जिसके चलते टैंक की सफाई करने उतरे सभी कर्मचारियों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं: अस्पताल प्रबंधन
क्यूआरजी अस्पताल के प्रवक्ता के अनुसार, अस्पताल ने सफाई तथा रखरखाव के लिए पिछले कई सालों से एक एजेंसी के साथ करार किया हुआ है। यह ऐसा कार्य है जिसे सभी हैल्थकेयर सेवा प्रदाता बाहरी एजेंसियों को सौंपते हैं और ऐसा माना जाता है कि एजेंसी इन कार्यों के निष्पादन के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों को तैनात करती है। इस प्रकार के कार्यों के लिए तैनात कार्यबल की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी भी एजेंसी की ही होती है। हमें इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का दु:ख है। इस दु:ख की घड़ी में हम प्रभावित परिवारों के साथ हैं। परिचालन के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। इस मामले में हम तत्काल आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।