बरामद की गई चोरी की गाड़ियों की कीमत 3.50 करोड़ से ज्यादा
फतेहगढ़ साहब(अनिल लुटावा)। सीआईए सरहिंद की टीम की ओर से अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह के 10 सदस्यों में से 4 सदस्यों को काबू करके उनके पास से लगभग 3.50 करोड़ रुपए की कीमत की 3 फॉर्चूनर, 6 इनोवा, 3 वारना, 2 बोलेरो, 8 स्विफ्ट कारें, 5 स्विफ्ट डिजायर, 2 क्रूजर कारों, एक सफारी और एक आई 20 सहित 31 वाहन बरामद किए गए हैं।
यह जानकारी पटियाला जोन के आईजी अमरदीप सिंह राय ने पुलिस लाईन महादियां में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि काबू किए गए चार कथित दोषियों की ओर से प्राथमिक पूछताछ दौरान 56 गाड़ियां चोरी करने की बात कबूल की है और गिरोह का मुखिया बलविन्दर सिंह उर्फ साबा निवासी ढैपई , अमृतसर जो कि अब हरगोबिन्द नगर नजदीक चांद पैलेस फरीदकोट में रहता है, भी काबू किया गया है।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 सदस्य अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश
आईजी ने बताया कि सीआईए स्टाफ सरहिंद के इंचार्ज एसआई हरमिन्दर सिंह को एक गुप्त सूचना मिली थी कि बलविन्दर सिंह उर्फ साबा अब हरगोबिन्द नगर नजदीक चांद पैलेस फरीदकोट, सिमरजीत सिंह उर्फ जगी पुत्र जीत सिंह निवासी बलवीर बस्ती नजदीक नेहरू स्टेडियम फरीदकोट और सन्दीप सिंह पुत्र पाला सिंह निवासी नजदीक चांद पैलेस नजदीक फरीदकोट वाली नहरां,थाना सदर कोतवाली फरीदकोट पंजाब व अन्य राज्यों से वाहन चोरी करते हैं।
उन्होंने बताया कि यह भी सूचना मिली थी कि उक्त बलविन्दर सिंह के साथ और मैंबर भी शामिल हैं, जिनके द्वारा वह गाड़ियां चोरी करवाता है और चोरी किए वाहनों को बलविन्दर सिंह आप अपने साथियों मोनूं निवासी चंडीगढ़, लाली और केवल निवासी अमृतसर के साथ मिल कर दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियां खरीद कर उनके चैसी नंबर और इंजन नंबर को चोरी की गाड़ी पर टैम्पर करके उसे एक्सीडेंट गाड़ी के कागजात के आधार पर और उसका नंबर लगा कर लोगों को जालसाजी के साथ आगे बेच देते हैं।
जाली आरसी समेत गिरफ़्तार
आईजी राय ने बताया कि यह चोर गिरोह अक्सर पंजाब, दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ और गुरू ग्राम से गाड़ियां चोरी करके लाते थे और वाया सरहिंद-लुधियाना होते हुए फरीदकोट जाते हैं। उन्होंने आगे बताया कि सूचना के आधार पर थाना सरहिंद में इनके विरुद्ध 23 -7-17 को मामला दर्ज किया गया था। आईजी ने बताया कि तारीख 28 -जुलाई को सीआईए सरहिंद के इंचार्ज एसआई हरमिन्दर सिंह ने सहित पुलिस पार्टी कथित दोषी बलविन्दर सिंह उर्फ ज्ञानी, सिमरजीत सिंह उर्फ जगी और सन्दीप सिंह को अमृतसर सिटी से अटारी बार्डर को जाती सड़क से एक चोरी की सफेद रंग की इनोवा कार जिसमें इनोवा की असली आरसी और कथित दोषियों की ओर से तैयार की जाली आरसी भी थी,समेत गिरफ़्तार किया गया।
आईजी ने बताया कि बीती 9 अगस्त को उक्त कथित दोषियों ने अपने साथी मनदीप सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी गुरू की बढ़ाली थाना छेहरटा जिला अमृतसर हाल निवासी गली नंबर एक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फिरोजपुर को भी अमृतसर से गिरफ़्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड में गिरफ़्तार किए कथित दोषियों की निशानदेही पर और लोगों को धोखे के साथ बेची गई 31 गाड़ियां फरीदकोट, खरड़ जिला मोहाली, अमृतसर से बरामद की जा चुकीं हैं। उन्होंने बताया कि इन कथित दोषियों के कुछ साथी अभी फरार हैं जिनको को गिरफ़्तार करके उनसे से भी चोरी के वाहन बरामद किये जाएंगे।
इस मौके डीआईजी रोपड़ रेंज बीएल मीना, जिला पुलिस प्रमुख श्रीमती अलका मीना, एसपी (जांच)दलजीत सिंह राणा, एसपी (है /कु) शरनजीत सिंह, डीएसपी (जांच) दलजीत सिंह , डीएसपी फतेहगढ़ साहब वरिन्दरजीत सिंह थिंद के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।