अलग-अलग घटनाओं में 4 व्यक्तियों की मौत

Fazilka News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले में चार व्यक्तियों की अलग-अलग कारणों से मौत हो गई। इस संबंध में संबंधित पुलिस थाना में मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस ने चारों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। फेफाना पुलिस थाना में दर्ज हुई मर्ग रिपोर्ट में ताराचन्द (28) पुत्र पप्पूराम धाणक निवासी वार्ड 24, फेफाना ने बताया कि उसका भाई श्रवण रात्रि को उनके ही वार्ड में हो रहे जागरण में गया था। जागरण में भजनों पर नाचते समय एकदम फर्श पर गिरने से उसके भाई की मौत हो गई। Hanumangarh News

जांच एएसआई इन्द्राजसिंह कर रहे हैं। तलवाड़ा झील पुलिस थाना में दिनेश कुमार (27) पुत्र आनन्द कुमार निवासी वार्ड सात, तलवाड़ा झील की रिपोर्ट पर दर्ज हुई मर्ग में दिनेश कुमार ने बताया कि 17 जून को पैर फिसल जाने के कारण उसके पिता आनन्द कुमार (57) पुत्र भिंयाराम सुथार इन्दिरा गांधी नहर में गिर गए। पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। इस मर्ग रिपोर्ट की जांच हैड कांस्टेबल कैलाश नारायण कर रहे हैं।

उधर, सुरजीत पुत्र साहबराम मेघवाल

डिग्गी में गिरकर डूबने से रामस्वरूप की मौत

निवासी गांव नगराना ने संगरिया पुलिस थाना में मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि रामस्वरूप (35) पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल निवासी नगराना सोहनलाल पुत्र गोपीराम पूनिया निवासी नगराना के खेत में मजदूरी का कार्य करता था। 20-21 जून की रात्रि को चक पांच एनजीआर रोही नगराना स्थित खेत में काम करते समय डिग्गी में गिरकर डूबने से रामस्वरूप की मौत हो गई।

जांच हैड कांस्टेबल सुखदेव सिंह को सौंपी गई। वहीं विनोद कुमार (32) महावीर प्रसाद खाती निवासी सूरपुरा की रिपोर्ट पर नोहर पुलिस थाना में दर्ज हुई है। विनोद कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके पिता महावीर प्रसाद (55) पुत्र उदाराम खाती शुक्रवार शाम करीब छह बजे सूरपुरा रोही स्थित खेत में नरमा की फसल में ट्यूबवैल से सिंचाई कर रहे थे। तभी मोटर में प्रवाहित हुए करंट की चपेट में आने से उसके पिता गम्भीर रूप से झुलस गए। उन्हें नोहर के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। उपचार के दौरान उसके पिता महावीर प्रसाद की मौत हो गई। जांच एएसआई राजेन्द्र कुमार कर रहे हैं। Hanumangarh News

Kalanwali Gadrana Murder Case: हरियाणा कालावांली के देवेंद्र उर्फ गगू मर्डर केस के 3 बदमाश पीलीबंगा …