सीकर (सच कहूँ न्यूज)। सीकर में शनिवार को जीप और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों वाहनों के ड्राइवर सहित चार लोगों की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए। मृतकों में एक हरियाणा का रहने वाला है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
मोबाइल टावर लगाने का काम करने वाले मजदूर जीप से चूरू जा रहे थे। जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे 11 पर सामने से एक ट्रक आ रहा था। जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर फतेहपुर में पिंजरापोल गौशाला के पास के पास दोनों वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इससे जीप में सवार मजदूर उसमें बुरी तरह फंस गए। मजदूर कराहते रहे।
घायलों की हालत नाजुक
वहां से गुजर रहे वाहन चालक मदद को आए तथा पुलिस को सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची तथा बड़ी मशक्कत से घायलों को जीप से निकाला। पुलिस ने घायलों को फतेहपुर शेखावाटी के धानुका अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया तथा घायलों को सीकर के कल्याण अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की हालत नाजुक है।
इनकी गई जान
हादसे में ट्रक ड्राइवर हरियाणा के फतेहबाद निवासी जगदीश और जीप चालक श्रीमाधोपुर के तिवाडी के ढाणी निवासी जयराम और जीप में सवार मथुरा निवासी प्रवीण और नदबई निवासी महेश की मौके पर ही मौत हो गई।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।