शिमला। हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के कोटखाई के समीप कार हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मंगलवार सुबह हुए ठियोग-हाटकोटी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने घायल को आईजीएमसी पहुंचाया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक कार कोटखाई के पास छोल नामक स्थान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे।
-
सभी सवार सिरमौर के रहने वाले बताए जाते हैं।
-
इनमें से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
-
जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
-
मरने वालों में तीन पुरूष तथा एक महिला है और एक ही परिवार के बताए जा रहे है।
पुलिस ने घायलों को आईजीएमसी भेज दिया है। घायलों में से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सभी सवार सिरमौर जिला में राजगढ़ रहने वाले थे और रोहड़ू जा रहे थे। मृतकों की पहचान उमा देवी, रंजीत और राजेश के तौर पर हुई है। जबकि एक अन्य की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के समय गाड़ी में पांच लोग सवार थे। पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने हादसे की पुष्टि की है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।