Shimla HRTC Bus Accident: शिमला में बस खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत

Shimla News
Shimla HRTC Bus Accident: शिमला में बस खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत

Shimla HRTC Bus Accident: शिमला (एजेंसी)। शिमला जिले में आज शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश सड़क एवं परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस के दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें चालक, परिचालक सहित 4 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना शिमला जिले में जुब्बल के केंची इलाके में हुई, जब शिमला जिले के रोहड़ू इलाके में कुड्डू-दिलतारी जा रही बस पहाड़ी सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। Shimla News

एक मीडिया रिपोर्ट में एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा, ‘‘यह दुर्घटना सुबह 6:45 बजे हुई, जब बस सड़क पर पलट गई, इसमें चालक और परिचालक के अलावा कुल 5 यात्री सवार थे। तीन घायलों को रोहड़ू के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

मृतकों की पहचान करम दास (चालक), राकेश कुमार (परिचालक), बिरमा देवी और नेपाल निवासी धन शाह के रूप में हुई है। सीएम सुखविंदर सिंह सुखू ने सोशल मीडिया पर मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, ‘‘आज सुबह शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र में कुड्डू से गिलटारी जा रही एचआरटीसी डिपो की बस में चालक और परिचालक समेत 4 लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। जिला प्रशासन को मृतकों और घायलों को तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। घटना में घायल हुए तीन लोगों के उपचार के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने को भी कहा गया है।’’ Shimla News

जहरीली शराब ने निगल ली 34 जिंदगियाँ! सीएम के कड़ी कार्रवाई के आदेश