फर्जी अश्लील वीडियो वारयल करने की धमकी देकर करते थे ठगी
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज़)। Gurugram News: फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि थाना साइबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार एक अक्टूबर 2024 को थाना साइबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम में पीड़ित की ओर से एक शिकायत दी गई थी। शिकायत में कहा गया कि उसकी फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने की उसे धमकी दी गई। धमकी देकर उससे 1.20 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। थाना प्रबंधक निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को राजस्थान के सीकर से काबू किया गया है। Gurugram News
आरोपियों की पहचान समीर निवासी गांव रघुनाथपुरा जिला सीकर (राजस्थान), रूप किशोर निवासी श्री खाटू श्याम जी जिला सीकर (राजस्थान), श्रवण निवासी कंवरपुरा जिला सीकर (राजस्थान) व मनोज निवासी मुंडवाड़ा जिला सीकर (राजस्थान) के रूप में हुई। ठगी में आरोपी समीर व श्रवण का बैंक खाता प्रयोग हुआ था। आरोपी रूप किशोर व मनोज ने यह बैंक खाते साइबर ठगों को उपलब्ध करवाए थे। इसके बदले आरोपी श्रवण, समीर व रूप किशोर को तीन हजार रुपये तथा आरोपी मनोज को छह हजार रुपए मिले थे। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– Faridabad: नकली नोट बनाने वाले गिरोह के 6 सदस्य काबू, 7.94 लाख की नकली करेंसी बरामद