
पीड़िता के प्रार्थना-पत्र पर कोर्ट ने झिंझाना पुलिस को दिया आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश | Kairana News
कैराना (सच कहूँ)। कोर्ट ने तीन नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ महिला के साथ में सामूहिक दुष्कर्म (Rape) किये जाने का मामला दर्ज करने के आदेश दिए है। झिंझाना थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने अधिवक्ता नरेन्द्र चौहान एडवोकेट के माध्यम से कैराना स्थित ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में सीआरपीसी-156(3) के तहत प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करते हुए बताया कि विगत 02 जुलाई 2023 को उसका पति मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था। वह रात्रि के समय अपने मकान की छत पर मच्छरदानी लगाकर सोई हुई थी। Kairana News
इसी दौरान रात्रि करीब 11 बजे पड़ोस के ही राहुल, अंकुर व सतीश तथा एक अज्ञात व्यक्ति तमंचे आदि से लैस होकर वहां पहुंचे तथा हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए बारी-बारी से उसके साथ में दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के पश्चात आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के सम्बंध में उसने एसपी शामली व झिंझाना पुलिस को शिकायती-पत्र दिया, लेकिन आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही हुई। वहीं, कोर्ट ने प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र एवं साक्ष्यों का अवलोकन करने के पश्चात झिंझाना पुलिस को राहुल, अंकुर व सतीश तथा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके मामले की जांच करने के आदेश दिए है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– नूंह में ब्रजमंडल शोभा यात्रा की अनुमति नहीं, हिंदू संगठन बोले इसकी जरूरत नहीं