पंजाब मे बीकेआई के चार गुर्गों को किया गिरफ्तार

Jind News
Narwan News: विदेश भेजने के नाम पर 8 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

एसएएस नगर (एजेंसी)। पंजाब के साहिबजादा अजीत सिंह नगर (Sahibzada Ajit Singh Nagar) जिला में अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की पुलिस ने एक आतंकवादी मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ करके चार बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के गुर्गों को गिरफ्तार किया और उनके पास से छह पिस्तौल तथा 275 भरे हुए कारतूस बरामद किए। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि बीकेआई के गुर्गों की गिरफ्तारी शनिवार को गयी।

उन्होंने कहा कि बीकेआई मॉड्यूल को लक्षित हत्याओं का काम सौंपा गया था। उन्होंने कहा कि ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी के लिए किया जाता था। मॉड्यूल को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा का समर्थन प्राप्त था, जो आईएसआई की मदद से साजो-सामान सहायता प्रदान कर रहा था। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। Mohali News

यह भी पढ़ें:– Reliance Jio: रिलायंस जियो ने कर दिया कमाल, मुकेश अंबानी हुए हैरान