भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना की चौथी लहर की दस्तक के दौरान शुक्रवार को कोरोना (Coronavirus) के 4 नए मरीज सामने आए हैं और कोई मरीज रिकवर नहीं हुआ। इसलिए शुक्रवार को जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है। इनमें सभी मरीज जिले के ग्रामीण क्षेत्र से हैं। वहीं शुक्रवार को जिले के 900 लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं। इस बारे में सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 26521 केस मिल चुके हैं। उनमें से 25844 मरीज ठीक हो चुके हैं और 668 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसलिए अब जिले में कोरोना के 9 एक्टिव केस हैं।
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना के 1 एक्टिव मरीज गुड़गांव तो 8 मरीज होम आइसोलेट रहकर अपना उपचार करा रहे हैं। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोरोना के जो सैंपल लिए गए हैं, उनमें से 857 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। अब जिले में कोरोना के 9 ही एक्टिव केस होने से विभाग ने सभी कंटेनमेट जोन खत्म कर दिए हैं। इसके अलावा जिले में इन दिनों कोरोना के जो मरीज मिले हैं, उनमें 565 मरीजों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तो 2915 मरीजों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी थी। वहीं 627 मरीज ऐसे मिले हैं जिन्होंने कोरोना का एक भी टीका नहीं लगवाया था।