पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय के चार नए अतिरिक्त जजों ने शपथ ली

Four new additional judges of Punjab-Haryana High Court took oath

ऐसे में फिर से जजों की संख्या घट कर 49 हो जाएगी

चंडीगढ़ (एजेंसी)। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति कृष्णा मुरारी ने आज चार नए अतिरिक्त जजों को शपथ दिलाई। उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित एक सादे शपथ ग्रहण समारोह में सुश्री मंजरी नेहरू कौल, हरसिमरन सिंह सेठी, अरुण मोंगा और श्री मनोज बजाज ने न्यायालय के अतिरिक्त जज के रूप में शपथ ग्रहण की। जज बनने से पूर्व ये सभी इसी उच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील थे। इस अवसर पर न्यायालय के सभी जज, रजिस्ट्रार, रजिस्ट्री अफसर,वरिष्ठ अधिवक्ता और उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे। नये जज बनने से उच्च न्यायालय में जजों की संख्या बढ़ कर 51 हो गई है जो हालांकि स्वीकृत संख्या 85 से अभी भी काफी कम है।

आगामी दिसम्बर माह में उच्च न्यायालय से न्यायाधीश टी.पी.एस. मान और न्यायाधीश अनीता चौधरी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। ऐसे में फिर से जजों की संख्या घट कर 49 हो जाएगी। लेकिन उच्चतम न्यायालय ने सोनीपत के सत्र जज ललित बत्रा और उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल अरुण कुमार त्यागी की भी जज पद पर नियुक्ति की सिफारिश कर दी है। ऐसे में इन दोनों की नियुक्ति के बाद उच्च न्यायालय में फिर से जजों की संख्या 51 हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 24 नवम्बर को पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश एस.जे. वजीफदार और अन्य दो अन्य न्यायाधीशों ने जज के रूप में नियुक्ति के लिये 11 वरिष्ठतम वकीलों के नाम उच्चतम न्यायालय को भेजे थे जिनमे से शीर्ष अदालत ने उक्त चार वकीलों को ही जज नियुक्त करने की केंद्र सरकार को सिफारिश की थी जिसे बाद में राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।