सरसा में कोराना से चार और मौतें

Corona

कोरोना संकट: संक्रमण से मौतों का आंकड़ा बढ़ कर पहुंचा 33

  •  कोरोना संक्रमण के 89 नए मामले आए सामने

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। शुक्रवार को जिले में कोरोना के संक्रमण से चार और मौतें हो गई। संक्रमण से मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 33 तक पहुंच गया है। सितंबर महीने में मात्र 11 दिनों में ही 14 मौतें हो चुकी हैं। लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। शुक्रवार को संक्रमण के 89 मामले भी सामने आए। वर्तमान में जिला के लगभग सभी गांवों व गली मुहल्लों तक संक्रमण पहुंच चुका है। संक्रमण से न तो वीआइपी एरिया अछूते रहें हैं और नही ही गांव व ढाणियां। शुक्रवार को मंडी डबवाली में 25, सरसा के गोशाला मुहल्ला में 10, चौटाला में दो, अग्रसेन कॉलोनी व चत्तरगढ़पट्टी में तीन तीन मामले सामने आए।

इनके अलावा ओटू, थिराज, बुखाराखेड़ा, रानियां, धिंगतानियां, खैरेकां, जोधपुरिया, देसुमलकाा, ओढ़ां, कालांवाली, मोचीवाली गांव में संक्रमण के मामले मिले। वहीं शहरी क्षेत्र में खैरपुर, सुरतगढ़िया चौक, डीसी कॉलोनी, विष्णुपुरी, सी ब्लाक, हुडा, जनता अपताल, फ्रैंडस कॉलोनी, अग्रसेन कॉलोनी, रानियां चुंगी, गोशाला मुहल्ला, ए ब्लाक, नोहरिया बाजार, गांधी कॉलोनी, अग्रसेन कॉलोनी, बरनाला रोड, सरस्वती कॉलोनी, सिविल अस्पताल, सुखसागर कॉलोनी, कीर्तिनगर, कोर्ट कॉलोनी, बी ब्लाक, परमार्थ कॉलोनी में संक्रमण के नए मामले आए हैं।

43 हुए डिस्चार्ज, 54055 के हुए सैंपल

शुक्रवार को 43 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। मरीजों को 14 दिन होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2176 तक पहुंच गया है। इनमें से अभी 731 एक्टिव है। 549 होम आइसोलेशन में जबकि 93 कोविड केयर अस्पताल में भर्ती है। जिले में अब तक 54055 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।