चारों का रिमांड मंजूर, गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में पड़ताल जारी
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले की संगरिया पुलिस ने 10 लाख रुपए के जाली नोट सहित चार युवकों को गिरफ्तार करने के संबंध में दर्ज मुकदमे में सोमवार को कार्यवाही करते हुए चार और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। अब तक पुलिस इस मामले में कुल आठ जनों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूर्व में गिरफ्तार चार आरोपी पीसी रिमांड पर चल रहे हैं। Hanumangarh News
संगरिया थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि इस मुकदमे में सोमवार को नीरज कुमार (34) नागर पुत्र कालीचरण ब्राह्मण निवासी वार्ड 54, सेक्टर 6, नजदीक पुलिस चौकी सुरेशिया पीएस हनुमानगढ़ जंक्शन, बाग अली (40) पुत्र मोहम्मद अनवर उर्फ बल्लू खान निवासी 2 जीडीबी नई मण्डी घड़साना जिला अनूपगढ़ हाल वार्ड 58 सुरेशिया पीएस हनुमानगढ़ जंक्शन, मंगासिंह उर्फ मंगल (52) पुत्र अमरसिंह निवासी नजदीक गुरुद्वारा वार्ड 58 सुरेशिया पीएस हनुमानगढ़ जंक्शन व लखवीर सिंह उर्फ लक्खा (24) पुत्र जगराज सिंह मजहबी निवासी चक ज्वालासिंहवाला पीएस हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों का भी पीसी रिमांड मंजूर करवाया गया है।
आरोपियों से पूछताछ कर जाली नोट के इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। गौरतलब है कि संगरिया पुलिस थाना के एसआई लक्ष्मण सिंह को 14 सितम्बर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ जने मिलकर नकली नोटों का धंधा करते हैं। इनके पास बहुत से नकली नोट हैं। यह सब इन नकली नोटों को चलाने के लिए बलेनो व अल्टो कार पर सवार होकर संगरिया की तरफ जाने की तैयारी कर रहे हैं। मुखबिर सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस टीम ने मानकसर से फतेहपुर रोड स्थित टी पॉइंट पर पहुंच कर नाकाबंदी शुरू की। Hanumangarh News
नाकाबंदी के दौरान फतेहपुर की तरफ से दो वाहन आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों वाहनों को रुकवाया तो पीछे आ रही कार से दो व्यक्ति उतर कर पास खड़ी नरमा की फसल की तरफ भाग गए। पुलिस टीम ने उनका पीछा शुरू किया। आगे चल रही बलेनो कार को चैक किया तो कार की पिछली सीट पर काले रंग की पॉलिथीन की थैली पड़ी थी। थैली में 500, 200 व 100 रुपयों के नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं। कार में जसपाल सिंह उर्फ सोनू (23) पुत्र अवतार सिंह रायसिख निवासी वार्ड 5 फतेहपुर, रूपेश कुमार (38) पुत्र रामप्रकाश रेगर निवासी वार्ड 16 अम्बेडकर कॉलोनी गली नम्बर 1 हनुमानगढ़ टाउन, रविन्द्र सिंह उर्फ रवि (35) पुत्र मेजरसिंह रायसिख निवासी वार्ड 11 फतेहपुर सवार थे।
पुलिस ने इन्हें काबू कर अल्टो कार को चैक किया तो आगे-पीछे रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट नहीं थी। कार में चालक सीट पर गुरजंट सिंह उर्फ जन्टी उर्फ बिट्टू (30) पुत्र कश्मीर सिंह उर्फ जसवीर सिंह रायसिख निवासी फतेहपुर बैठा था। अल्टो कार को चैक किया तो कार की पिछली सीट पर काले रंग की पॉलिथीन की थैली पड़ी थी। उसको चैक किया तो थैली में 500, 200 व 100 रुपयों के नोटो की गड्डियां थीं। दोनों गाडिय़ों में कुल नकली नोट/चिल्ड्रन बैंक के नाम से करीब 10 लाख रुपए भारतीय बच्चों का बैक चूर्ण वाले व असली 57900 रुपए नकद मिले। मौके से चारों युवकों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। Cases of Recovery of Fake Notes
पूछताछ में आरोपियों की ओर से पूर्व में भी अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर कई स्थानों पर करीब 15 से अधिक इसी प्रकार की घटनाएं अन्य लोगों के साथ कारित कर करीब 50 लाख रुपए की ठगी करने की बात सामने आई। इन वारदातों के अलावा आरोपियों की ओर से पंजाब-हरियाणा में भी वारदात करना पूछताछ से सामने आया। आरोपी एक गैंग का संचालन कर सोशल मीडिया के जरिए भोले-भाले लोगों को अपने जाल साजी में लेकर नोटों को दोगुने करने का झांसा देकर नकली नोट दिखाकर फर्जी पुलिस कर्मी बनकर भय दिखाकर ठगी करते थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– दुष्कर्म का दोषी 20 साल की सजा से दंडित